Valentine Special: प्यार को अंजाम तो दिया लेकिन निभा नहीं सकें ये कपल

कहते हैं कि जिंदगी में सच्चा प्यार बस एक बार होता है लेकिन शायद यह सिर्फ एक कहावत बनकर रह गई है. आज हमारे सामने कई ऐसी जोड़ियां हैं जिसने अपने प्यार को शादी का नाम देने के लिए समाज, परिवार किसी की परवाह नहीं की लेकिन सात फेरे लेने के बाद उनका प्यार फीका पड़ गया और देखते ही देखते एक-दूसरे का साथ ही छोड़ दिया.

1/10

ऐसे हुई टीना डाबी और अतहर आमिर खान की प्यार की शुरुआत

2015 में UPSC परीक्षा टॉप करने वाली मात्र 22 साल की आईएएस टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi) और उसी बैच के सेकेंड टॉपर अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) की लव स्टोरी ने पूरे देशभर में सुर्खियां बटोरीं. टीना और अतहर की पहली मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी फॉर एडमिनेस्ट्रेशन में हुई थी. और दोनों ने करीब तीन साल तक डेट किया. टीना ने कभी भी अतहर के लिए अपने प्यार को किसी से नहीं छिपाया. अपने रिश्ते की जानकारी खुद टीना डाबी ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डालकर दी थी.

2/10

टीना डाबी और अतहर आमिर का तलाक

टीना ने जैसे ही इस बात की जानकारी साझा की और बताया कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. टीना को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. क्योंकि टीना हिंदू थी और अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) मुस्लिम. लेकिन टीना ने सबको यह कहकर जवाब दिया कि वह एक आत्मनिर्भर महिला हैं और अपने फैसले लेने में सक्षम है. विवादों से भरी इस शादी ने जितनी सुर्खियां बटोरीं वह उतनी ही जल्दी टूट भी गई. दोनों ने साल 2018 में शादी की लेकिन दिसंबर, 2020 में टीना और अतहर ने जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दायर कर दी है. बता दें कि दोनों के रिश्ते में तनाव तब सामने आया जब टीना ने अपने नाम से खान हटा दिया.

3/10

इस तरह एक हुए सैफ अली खान और अमृता सिंह

मर्द जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लव स्टोरी तो काफी फिल्मी है. लेकिन इसका अंत उससे काफी परे है. सैफ अली खान और अमृता सिंह की पहली मुलाकात राहुल रावली के फिल्म सेट पर हुई थी. फिल्म में सैफ और काजोल लीड रोल में थे. अमृता को पहली बार देखते ही सैफ को उनसे प्यार हो गया. सैफ को अमृता इतनी पसंद आई कि उन्होंने अमृता को कॉल कर डिनर तक के लिए पूछ लिया. अमृता सैफ से उम्र में 12 साल बड़ी थी. इसलिए पहले तो अमृता ने सैफ की इन हरकतों को बचपना समझा और मजे-मजे में बोल दिया कि वह बाहर डिनर के लिए तो नहीं जाती लेकिन अगर सैफ चाहें तो उनके घर डिनर के लिए आ सकते हैं. सैफ अमृता को बेहद पसंद करते थे और उनसे मिलने उनके घर भी पहुंच गए. 

4/10

सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक

इस दौरान पहली बार अमृता सिंह और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कुछ घंटे साथ बिताएं. इन कुछ घंटों में अमृता भी सैफ को पसंद करने लगी. सैफ और अमृता की लव स्टोरी तब शुरू हुई जब अमृता बॉलीवुड (BollyWood) की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाने लगी थीं और वहीं सैफ फिल्मों में एक डेब्यू एक्टर के तौर पर संघर्ष कर रहे थे. लेकिन सैफ ने जैसे ही अमृता को शादी के लिए प्रपोज किया, वह मना नहीं कर सकीं. सैफ के परिवारवालें दोनों की शादी के खिलाफ थे क्योंकि अमृता सैफ से काफी बड़ी थीं. तमाम विरोधों के बाद भी सैफ ने 1991 में अमृता से शादी की. सैफ से शादी के बाद अमृता ने अपना करियर तक छोड़ दिया.

शादी के करीब 13 साल बाद यानी 2004 में दोनों अलग हो गए. दोनों की शादी की वजह थी सैफ का किसी और लड़की को डेट करना.  सैफ के एक विदेशी ट्रिप के दौरान उनकी जिंदगी में इटेलियन मॉडल रोजा आई और यहीं से अमृता और सैफ के रिश्ते में दूरियां आई. हालांकि रोजा के साथ तो सैफ लंबे समय तक नहीं रहे लेकिन 12 साल बड़ी लड़की से तलाक के बाद सैफ ने 11 साल छोटी एक्ट्रेस करीना कपूर के प्यार में आ गए. 2012 में सैफ और करीना ने शादी कर ली.

5/10

वर्षा प्रियदर्शिनी और अनुभव मोहंती की प्रेम कहानी

प्रियदर्शिनी (Varsha Priyadarshini) और अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) दोनों उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के लीडिंग एक्टर्स रह चुके हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की और फिर 2014 में शादी के बंधन में बंधे. दोनों के रिश्ते ने और ब्रेकअप ने खूब सुर्खियां बटोरीं जहां इस कपल ने लव मैरिज किया वहीं कुछ समय बाद ही प्रियदर्शिनी ने अपने पति पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया.

6/10

वर्षा प्रियदर्शिनी और अनुभव मोहंती का तलाक

प्रियदर्शिनी ने आरोप में कहा कि अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) के परिवारवाले उन्हें प्रताड़ित करते थे. अनुभव को शराब पीने की आदत थी और वह बेडरूम में अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पीते थे. इतना ही नहीं शराब के नशे में भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते थे.  प्रियदर्शिनी ने अनुभव को लड़कीबाज भी बता चुकी हैं. वहीं इस मामले पर अनुभव मोहंती ने यह कहा कि इस मामले में कोर्ट से कोई नोटिस नहीं मिला है.

7/10

इस तरह हुई ऋतिक रोशन और सुजैन खान के प्यार की शुरुआत

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को बी-टाउन का मोस्ट हैंडसम एक्टर कहा जाता है. ऋतिक की लव स्टोरी एक ट्रैफिक सिंगल से शुरू हुई थी. दरअसल ऋतिक महज 12 साल के थे जब उन्होंने सुजैन खान (Sussanne Khan) को पहली बार देखा था. सुजैन-ऋतिक बचपन से पड़ोसी थे. लेकिन जैसे-जैसे दोनों बड़े हो रहे थे, दोनों अपने करियर में व्यस्त हो गए. लेकिन एक दिन अचानक से ऋतिक मुंबई के ट्रैफिक सिंग्नल पर रूके थे जहां उनकी नजर सामने खड़ी कार में सुजैन पर पड़ी. एक बार फिर ऋतिक का दिल सुजैन के लिए धड़का. इस बार ऋतिक ने जैसे-तैसे कर सुजैन से दोस्ती बढ़ाई और फिर दोनों ने करीब 2 साल तक डेट किया.

8/10

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक

फिल्म कहो ना प्यार के तुरंत बाद ऋतिक ने सुजैन खान (Sussanne Khan) से शादी कर ली. 2000 में ही बेंगलुरु के एक लग्जरियस स्पा में दोनों ने परिवार और कुछ चुनिनंदा दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए.  लेकिन इस खूबसूरत जोड़ी ने तब फैंस का दिल तोड़ दिया जब 13 दिसंबर, 2013 को दोनों ने अपने 17 साल की रिलेशनशिप को खत्म कर दिया.

9/10

इस तरह हुई किशोर कुमार और योगिता बाली के प्यार की शुरुआत

किशोर कुमार (Kishore Kumar) अपने समय के काफी फेमस एक्टर थे. किशोर कुमार की फिल्मों से ज्यादा उनकी शादी चर्चा में रहीं.  किशोर कुमार और योगिता बाली (Yogeeta Bali) की लव स्टोरी काफी यूनिक है जिसने प्यार की परिभाषा ही बदल डाली. मधुबाला के साथ 9 साल तक रहने के बाद किशोर कुमार की जिंदगी में योगिता बाली की एंट्री हुई. योगिता बाली शम्मी कपूर की पत्नी गीता बाली की भांजी हैं. योगिता ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘परवाना’ (1971) से अपना डेब्यू किया जिसके बाद विनोद खन्ना के साथ ‘मेमसाब’ (1971) और अनिल धवन के साथ ‘समझौता’ (1973) जैसी फिल्मों में नजर आईं.

10/10

किशोर कुमार और योगिता बाली का तलाक

जब किशोर कुमार मधुबाला की मौत के बाद बिल्कुल अकेले हो गए थे उस समय उन्हें योगिता बाली (Yogeeta Bali)  का सहारा मिला. योगिता और किशोर कुमार के शादी के लिए योगिता के घरवाले तैयार नहीं थे लेकिन घरवालों के मर्जी के खिलाफ जाकर दोनों ने शादी की. योगिता, किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी. लेकिन दोनों की शादी महज सालभर ही चल पाई. दोनों के रिश्तें में तब दरारा आई जब योगिता की जिंदगी में डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती आए. मिथुन और योगिता जैसे ही करीब आए, योगिता ने अपनी शादी तोड़ने का फैसला किया और किशोर कुमार से अलग हो गई. किशोर कुमार से तलाक लेने के एक साल बाद 1979 में  मिथुन चक्रवर्ती और योगिता ने शादी कर ली.  शादी के बाद योगिता ने एक दो फिल्में की और फिर ग्लैमर और पर्दे से गायब हो गईं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link