इस महीने के आखिर में Long Time गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं वरुण धवन!
पिछले साल कई बॉलीवुड सितारों (Bollywood Celebrities) की शादी होनी थी लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. अब नए साल से लोगों को नई-नई उम्मीदें हैं. इस साल कई बॉलीवुड सितारे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. नए साल की शुरूआत में वरुण धवन (Varun Dhawan) भी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं. शादी के लिए साल 2020 से चर्चा में रहे वरुण इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
वरुण धवन और नताशा दलाल की होगी शादी
कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पिछले साल बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) वरुण धवन (Varun Dhawan) और गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी नहीं हो पाई थी. खबर है कि नए साल में वरुण और नताशा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. माना जा रहा है कि इसी महीने के आखिर में वरुण और नताशा एक सीक्रेट फंक्शन के तहत शादी के बंधन में बंध सकते है.
अलीबाग में होगी वरुण धवन और नताशा दलाल शादी
वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) के परिवारों के बीच लगातार मुलाकात हो रही है. फैंस का मानना है कि जल्द ही कपल का वेडिंग कार्ड (Wedding Card) देखने को मिल सकता है. खबरों की मानें तो दोनों की शादी के लिए अलीबाग में एक जगह को चुना गया है. दोनों परिवारों ने मिलकर तय किया है कि इस शादी को सीक्रेट रखाना है.
22 जनवरी से शुरू होंगे वरुण और नताशा शादी के फंक्शन
वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी के सभी फंक्शन 22 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेंगे. कोरोना के कारण शादी में सिर्फ करीबी लोगों को बुलाया गया है. खबर है कि शादी में सिर्फ 25 से 30 लोग मौजूद होंगे.
नताशा खुद डिजाइन अपनी शादी का लहंगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नताशा अपनी शादी का लहंगा खुद ही डिजाइन करेंगी. बता दें कि नताशा पेशे से एक फैशन डिजाइनर (Fashion Designer) हैं.
वरुण धवन की फिल्में
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो वरुण बीते दिनों फिल्म कुली नं 1 में काम करते नजर आए थे. जल्द ही उनकी फिल्म 'मिस्टर लेले' भी रिलीज होनी है.