OTT Platform पर विवादों की `वेब` सीरीज

Amezon Prime पर गुरुवार को Web Series तांडव (Tandav) रिलीज हुई. लोगों ने रात भर में पूरी सीरीज देख डाली और नतीजा, शुक्रवार सुबह तक पूरी वेब सीरीज (Web Series) विवादों के घेरे में आ गई. आरोप लगने लगे कि सीरीज में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है, विक्टिम कार्ड खेला गया है. दिनभर ट्विटर पर #Tandav ट्रेंड करता रहा और लोग इसके बारे में बात करते रहे. इसी बीच याद आया कि OTT प्लेटफॉर्म लगातार विवादित कंटेंट परोसता आ रहा है. ऐसा क्यों है, क्या है, ये अलग मुद्दा है. लेकिन नजर डालते हैं उन वेब सीरीज पर जो काफी विवादित रहीं.

1/5

2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लैला

जून 2019 में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई वेबसीरीज (Web Series) लैला (Laila). दीपा मेहता की निर्मित यह सीरीज आउट होते ही विवादों में आ गई. सीरीज का असर कुछ ऐसा हुआ कि ट्विटर पर #Hinduphobia ट्रेंड करता दिखा था. लैला में हुमाकुरैशी मुख्य किरदार में थीं जहां 50 साल आगे भविष्य की कहानी के जरिए ऐसा नैरेटिव सेट किया गया था कि दुनिया को सिर्फ एक खास तरीके विचारधारा जकड़ लेगी और फिर अराजकता फैल जाएगी.

 

2/5

आश्रम पर लगा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

अभी बीते साल ही एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज हुई आश्रम (Aashram) वेब सीरीज (Web Series) ने भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने में नाम कमाया था. इस चर्चित वेब सीरीज के दूसरे सीजन के रिलीज के बाद भी निर्माताओं और एक्टर बॉबी देओल (Boby Deol) पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा. मामले में जोधपुर की अदालत में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. आश्रम के दो सीजन आ चुके हैं. तीसरे की तैयारी चल रही है. सीरीज को प्रकाश झा (Prakash Jha) ने बनाया था.

3/5

अ सूटेबल ब्वॉय पर लगा लव जिहाद का आरोप

इशान खट्टर (Ishaan Khattar) और तब्बू (Tabu) अभिनीत वेब सिरीज (Web Series) अ सूटेबल ब्वॉय (A Suitable Boy) कई तरह से चर्चा में रही. चर्चा से अधिक सीरीज के हिस्से विवाद ही आए. इस पर रानी अहिल्याबाई और होल्कर राजवंश द्वारा निर्मित महेश्वर घाट और शिवभक्तों का अपमान करने का आरोप लगा. फिल्म मध्य प्रदेश में शूट की गई थी. लव जिहाद का आरोप लगा. अश्लीलता परोसने के भी आरोप लगे. नवंबर 2020 में आई इस सीरीज को मीरा नायर (Meera Nair) ने निर्देशित किया था.

 

4/5

एकता कपूर पर लगे थे अश्लीलता परोसने का आरोप

एकता कपूर (Ekta Kapoor) यानी कि विवाद की गारंटी. धारावाहिकों और फिल्मों में विवाद परोसने के बाद एकता कपूर ने OTT का रुख किया. यहां उन्होंने बनाई XXX, जिसके दोनों सीजन रिलीज हुई. 2020 में ही आई XXX-2 के लिए एकता कपूर पर अश्लीलता परोसने के आरोप लगे, साथ ही बिना सेंसर के एपिसोड प्रसारित करने के भी आरोप रहे. कुल मिलाकर जितनी Hot वेब सीरीज (Web Series) रही, उतना ही गर्म मुद्दा भी रहा.

5/5

पाताल लोक के जरिए विवादों में घिरी थी अनुष्का

2020 लॉकडाउन (LockDown) के दौरान OTT पर नई वेबसीरीज (Web Series) आई पाताल लोक (Patal Lok). अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इसके जरिए फिल्मी पर्दे पर निर्माण के बाद मोबाइल स्क्रीन तक पहुंचीं थीं. फिल्म क्राइम बेस्ड थी, लेकिन इसी के साथ #Hinduphobia फिर सामने आ गया. सीरीज में मुसलमान विक्टिम, हिंदू प्रतीकों का गलत प्रयोग, धर्म के नाम पर अतिवाद दिखाने के आरोप लगे. इन सारे फैक्टर्स ने मिलकर सीरीज को विवादित बना दिया.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link