Awadh Ojha Wife: कौन हैं अवध ओझा की पत्नी? तीन बेटियों के पिता हैं, सबके नाम एक से बढ़कर एक
Awadh Ojha Wife: अवध ओझा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में AAP का दामन थामा.
AAP से जुड़े अवध ओझा
जाने माने शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. सोशल मीडिया पर वायरल रहने वाले और बच्चों की पसंद अवध ओझा की फैमिली में:
गोंडा से की पढ़ाई
अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुआ था. उनके पिता पोस्टमास्टर और मां वकील थीं. अवध ओझा ने गोंडा में ही शुरुआती शिक्षा ग्रहण की.
कहां से की पढ़ाई
उन्होंने फातिमा इंटर स्कूल से 12वीं की थी. ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने यूपीएससी का सपना देखा था. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके.
कई जगह पढ़ाया
बाद में उन्होंने यूपीएससी की कोचिंग शुरू कर दी. उन्होंने 2005 में दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी इंस्टीट्यूट खोला. वह इतिहास के काफी अच्छे टीचर माने जाते हैं. उन्होंने चाणक्य आईएएस, वाजीराम आईएएस और रवि आईएएस जैसे संस्थानों में पढ़ाया भी है. 2019 में उन्होंने IQRA अकादमी के नाम से कोचिंग इंस्टीट्यूट खोला.
अवध ओझा की तीन बेटियां हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवध ओझा की साल 2007 में मंजरी ओझा से शादी हुई थी. उनकी अरेंज मैरिज हुई थी. उनकी तीन बेटियां हैं जिनके नाम बुलबुल, गुनगुन और पिहू हैं.