World Diabetes Day 2024: कम उम्र में इन 4 कारणों से होता है डायबिटीज, समय रहते कर लें बचाव

World Diabetes Day 2024: जो लोग अपनी डाइट में शुगर ड्रिंक्स, जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड और फास्ट फूड्स को शामिल करते हैं उनमें भी डायबिटीज का खतरा रहता है. ये फूड्स अनहेल्दी फैट्स और रिफाइंड शुगर से भरपूर होते हैं, जिससे मोटापा समेत डायबिटीज का खतरा रहता है.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Thu, 14 Nov 2024-10:57 am,
1/5

obesity

मोटापा: इन दिनों युवाओं में मोटापे की समस्या काफी बढ़ गई है. इसके चलते डायबिटीज का काफी खतरा रहता है. मोटापे के कारण टाइप 2 डायबिटीज का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. एक्सरसाइज की कमी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण सबसे ज्यादा मोटापा बढ़ता है. 

 

2/5

lifestyle

इनएक्टिव लाइफस्टाइल:  कम उम्र में डायबिटीज की समस्या होने का मुख्य कारण इनएक्टिव लाइफस्टाइल है. आजकल कम उम्र से ही बच्चे बाहर खेल-कूद करने के बदले घर पर वीडियो गेम्स खेलना, टीवी देखना या स्मार्टफोन चलाना पसंद करते हैं. इसका सीधा असर उनकी हेल्थ पर पड़ता है. एक्टिव लाइफस्टाइल न होने के कारण डायबिटीज का खतरा बढ़ता है. 

3/5

eating

बैड ईटिंग हैबिट्स: जो लोग अपनी डाइट में शुगर ड्रिंक्स, जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड और फास्ट फूड्स को शामिल करते हैं उनमें भी डायबिटीज का खतरा रहता है. ये फूड्स अनहेल्दी फैट्स और रिफाइंड शुगर से भरपूर होते हैं, जिससे मोटापा समेत डायबिटीज का खतरा रहता है. 

 

4/5

stress

तनाव: ज्यादा तनाव लेना भी सेहत के लिए हानिकारक है. बता दें कि स्ट्रेस और नींद की कमी से हमारे हार्मोंस लेवल डिस्टर्ब होते हैं, जिससे वजन और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ता है. ऐसे में डायबिटीज का ज्यादा खतरा रहता है. इस समस्या से बचने के लिए पर्याप्त नींद लें और तनाव कम लें. 

 

5/5

zee bharat

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link