साल 2025 में मेष से लेकर मीन राशि के जातक करें ये उपाय, नहीं रहेगी धन की कमी-बन जाएगा अपना मकान

Yearly Upay 2025 For All Zodiac Signs: साल 2025 में कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. ज्योतिष के अनुसार शनि, राहु, केतु और बृहस्पति समेत इन 4 चार ग्रह के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशियों को फायदा होगा तो वहीं कुछ राशि के बड़ा नुकसान होगा. आइए जानते हैं मेष लेकर मीन राशि के जातक को साल 2025 में कौन से उपाय करने चाहिए.

1/13

Yearly Upay 2025 For All Zodiac Signs

मेष राशि के जातक साल 2025 को अच्छा बनाने के लिए ये उपाय कर सकते हैं.  आप अपनी जेब में लाल रुमाल जरूर रखें. मंगलवार के दिन मीठी रोटी गाय जरूर खिलाएं. 

2/13

Taurus upay 2025

वृषभ राशि के लोग साल 2025 में परेशानियों से बचने के लिए ये उपाय कर सकते हैं. इस उपाय से आपको धन लाभ भी होगा.  मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं. माता लक्ष्मी के मंत्रों का पाठ करें. ये उपाय आप हर शुक्रवार को करें. 

 

3/13

Gemini upay 2025

मिथुन राशि के लोग नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए इस उपाय को करें. बुधवार के दिन गौ माता को चारा अथवा हरी सब्ज़ियां जरूर खिलाएं. 

 

4/13

Cancer upay 2025

कर्क राशि के लोगों को साल 2025 में भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. भगवान शिव को अक्षत अर्पित करें और शिवलिंग का अभिषेक करें. इस उपाय से आपके जीवन में जल रही समस्या दूर होगी. 

 

5/13

Scorpio Remedies 2025

सिंह राशि के लोग साल 2025 में लाभ के लिए लड्डू गोपाल की पूजा-पाठ और उनकी सेवा करें.  माता-पिता की सेवा और उनका सम्मान करें. इस उपाय को करने से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. 

 

6/13

yearly rashifal upay 2025 For all zodiac signs

कन्या राशि के लोग लाभ के लिए और साल 2025 को अच्छा बनाने के लिए मां दूर्गा के मंदिर में जाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें. मां को लाल फूल और लाल फल अर्पित करें. 

7/13

upay Horoscope 2025 in hindi

तुला राशि के जातक साल 2025 को अच्छा बनाने के लिए मां लक्ष्मी, मां दुर्गा और मां संतोषी की पूजा करनी चाहिए. 

 

8/13

upay Horoscope 2025 in hindi

वृश्चिक राशि के जातक को साल 2025 में हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. वहीं चीटियों का आटा भी डालना चाहिए. 

 

9/13

upay 2025

धनु राशि के जातक व्यापार और नौकरी में उन्नती के लिए  गुरुवार को गाय को हरा चारा गुड़ चना  खिलाएं. किसी मंदिर में उस दिन पीपल का पेड़ लगाएं. 

 

10/13

upay for all Horoscope 2025 in hindi

मकर राशि के लोगों को गुरुवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए. 

11/13

upay Horoscope 2025

कुंभ राशि के जातक को शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीया शनि मंदिर या फिर पीपल के पेड़ के पास जलाना चाहिए. शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. 

12/13

upay Horoscope 2025 for money

उपाय मीन राशि के जातक को साल 2025 अच्छा करने के लिए घर से निकलते समय पीला रूमाल रखना चाहिए. विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें

 

13/13

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link