3 साल तक पत्नी हेजल के एक हां के लिए Yuvraj Singh को करना पड़ा था इंतजार
सिक्सर किंग के नाम से पहचाने जाने वाले क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की लव स्टोरी किसी भी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. युवराज जहां एक क्रिकेटर तो वहीं हेजल कीच अदाकारा थी लेकिन युवराज को हेजल पहली नजर में ही पसंद आ गई थी.
लव स्टोरी किसी भी फिल्म की कहानी से कम नहीं
सिक्सर किंग के नाम से पहचाने जाने वाले क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की लव स्टोरी किसी भी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.
अपना फोन ही ऑफ कर लिया
युवराज जब हेजल से मिले तो उन्हें वह पहली नजर में ही पसंद आ गई. युवराज ने हेजल से कॉफी के लिए पूछा तो उन्होंने हां भी कह दिया पर जब मिलने का समय आया तो हेजल ने अपना फोन ही ऑफ कर लिया.
हेजल का नंबर ही डिलीट कर दिया
ऐसा एक बार नहीं बल्कि हेजल ने कई बार ऐसा किया. जिससे गुस्सा होकर युवराज ने हेजल का नंबर ही डिलीट कर दिया.
दोनों की बातें शुरु हुई
लेकिन तीन साल बाद युवराज को हेजल एक कॉमन फ्रेंड के फ्रेंडलिस्ट में दिखी. जिसके बाद वापस से युवराज ने हेजल को रिक्वेस्ट भेजा और तीन महीने बाद हेजल ने उनका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किया जिसके बाद दोनों की बातें शुरु हुई.
लगातार मुलाकात
हेजल ने एक इंटरव्यू में कहा कि लगातार मुलाकात के बाद उन्हें युवराज पसंद आने लगे.
दोनों ने शादी कर ली
और इस तरह कई मुलाकातों के बाद युवराज ने बाली में हेजल को शादी के लिए प्रपोज किया और सगाई कर ली और भारत वापस आने के बाद दोनों ने शादी कर ली.
शादी के लिए प्रपोज
हेजल युवराज के लिए तब तक सीरियस नहीं हुई थी जब तक युवराज ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था.
ऑफिशियली प्रपोज
जब युवराज ने हेजल को ऑफिशियली प्रपोज किया था उस समय हेजल ने युवराज से कहा था कि तुम अच्छे लगते हो, मैं देखती हूं.
परिणय सूत्र
30 नवंबर 2016 को युवराज और हेजल परिणय सूत्र में बंधे.
शादी को चार साल
आज हेजल और युवराज की शादी को चार साल हो चुके हैं.
करीना की बेस्ट फ्रेंड
हेजल ने फिल्म बॉडीगार्ड में करीना की बेस्ट फ्रेंड की भूमिका निभाई थी.
फिल्म की कहानी से कम नहीं
युवराज और हेजल की लव स्टोरी किसी भी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.