Yuvraj Singh Birthday: युवराज सिंह का 43वां बर्थडे आज, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं सिक्सर किंग?

Yuvraj Singh Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक युवराज सिंह आज 43 साल के हो गए हैं. 2011 का वर्ल्ड कप जिताने का एक बड़ा श्रेय युवराज को दिया जाता है. चलिए, जानते हैं कि युवराज सिंह कितनी संपत्ति के मालिक हैं.

1/5

आज युवराज सिंह का बर्थडे

भारत को साल 2011 का विश्व कप जिताने वाले युवराज सिंह आज यानी 12 दिसंबर को 43 साल के हो गए हैं. युवराज का नाम भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में गिना जाता है. सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से भी एक हैं.

2/5

युवराज ने कैंसर को हराया

युवराज की क्रिकेट की पारियां तो हर किसी को याद हैं ही. कौन ही भूल सकता है उनके 6 सिक्स. बहरहाल, युवराज ने क्रिकेट के इतर भी अपना दमखम दिखाया है. उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी और फिर से मैदान पर वापसी की.

 

3/5

युवराज सिंह के पास कितनी संपत्ति?

युवराज सिंह अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ के लिए चर्चा में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युवराज के पास कुल संपत्ति 291 करोड़ रुपये है. युवराज की कमाई के अलग-अलग स्त्रोत हैं. वे विज्ञापन करने अलावा रियल एस्टेट में भी पैसा इन्वेस्ट करते हैं. युवराज के पास अपनी संपत्ति का किराया भी आता है. दावा है कि युबराजब्रांड एंडोर्समेंट से हर महीने करीब 1 करोड़ रुपये कमाते हैं.

 

4/5

युवराज का कार कलेक्शन

युवराज सिंह कारों के भी शौकीन हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युवराज सिंह के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू X6M, ऑडीQ5, बीएमडब्ल्यू एम5 ई60, लॉम्बिरिगनी Murcielago और Bentley Continental GT जैसी महंगी गाड़ियां हैं.

 

5/5

कब हुई युवराज की शादी, कितने बच्चे?

युवराज सिंह की शादी साल 2016 में हेजल से हुई थी. शादी के 6 साल बाद यानी साल 2022 में उन्हें एक बेटा हुआ. इसका नाम ओरियन रखा गया. फिर साल 2023 में युवराज और हेजल को एक बेटी हुई, जिसका नाम ऑरा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link