नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के केवड़िया से आठ नई ट्रेनें शुरू की. ये ट्रेनें केवड़िया से देश की आठ विभिन्न जगहों के बीच चलाई जाएंगी. केवड़िया वही स्थान है, जहां पर स्टेचू ऑफ यूनिटी स्थित है. प्रधानमंत्री ने इन ट्रेनों का एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से उदघाटन किया. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी तथा देश के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी हिस्सा लिया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इन ट्रेनों को भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से शुरू किया गया है. इन ट्रेनों के शुरू होने से लोग दुनिया के सबसे बड़े स्टेचू, स्टेचू ऑफ यूनिटी को देखने बहुत आसानी से पहुंच सकेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर, 2018 में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन उनकी 143वीं जयंती के अवसर पर किया था.



ये ट्रेनें केवड़िया को उत्तर प्रदेश के वाराणसी, महाराष्ट्र के दादर, गुजरात के अहमदाबाद, दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन, मध्य प्रदेश के रीवा, चेनई और प्रताप नगर से जोड़ेंगी.


कहां तक चलेंगी आठ ट्रेनें –


  • केवड़िया से वाराणसी

  • केवड़िया से दादर

  • केवड़िया से अहमदाबाद

  • केवड़िया से हजरत निजामुद्दीन

  • केवड़िया से रीवा

  •  केवड़िया से चेन्नई

  •  केवड़िया से प्रतापनगर


 इन ट्रेनों में से केवड़िया और अहमदाबाद के बीच चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच होंगे. इन कोच में शीशे की छत के साथ कई अन्य नई खूबियां भी होंगी.


यह भी पढ़िए ःCorona Vaccine: भावुक हुए PM Modi ने कोरोना काल को किया याद, पढ़िए 11 बड़ी बातें


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234