नई दिल्लीः AkhileSh Yadav (पूर्व सीएम) ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. Trend क्या असल में वह troll हो रहे हैं. वजह है कि एक दिन पहले उन्होंने Corona Vaccine के लिए कहा था 'हम तो BJP की Vaccine नहीं लगवाएंगे' जनता ने इस पर उनकी ढंग से मौज ले ली,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कहने लगे' अच्छा हुआ AkhileSh Yadav ने पोलियो के लिए यह सब नहीं कहा' अब AkhileSh Yadav डैमेज कंट्रोल करने में जुटे हैं. बस, इन्हीं सब बातों पर Troll हो रहे हैं. 


यह है पूरा मामला
पूरा मामला तफसील से जानते हैं. हुआ यह कि केंद्र सरकार ने शनिवार से देश भर में Corona Vaccin के टीकाकरण अभियान के लिए पूर्वाभ्यास (Dry Run) शुरू किया. इसी के साथ शुरू हुआ Vaccine का राजनीतिकरण. सपा, जो कि UP में अगले विधानसभा चुनाव की जमीन बनाना चाह रही है वह Corona की 'आपदा में अवसर' खोज रही है.



अखिलेश यादव ने शनिवार को बिल्कुल ऐलानिया तौर पर कहा कि 'हम फिलहाल Corona वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अपनी सरकार आने दीजिए, सबकों Free वैक्सीन लगेगी. 



बस इतना कहना था कि Work From Home कर रही जनता ने उनका वीडियो लपक लिया. बस one Touch, one Click की देर थी, ट्विटर पर #AkhileSh Yadav ट्रेंड करने लगा. लोगों ने कई घातक tweet कर दिए. अखिलेश यादव को राजनीति न करने की नसीहत भी मिली तो वहीं किसी ने उनकी विदेश की पढ़ाई को लेकर भी तंज किया. 



लोगों ने निकाल लिए पुराने Tweet
Tweet, Troll, Trend का दौर चल ही रहा था कि ट्विटर वाली जनता इतने पर भी न मानी और लगी JCB लेकर खुदाई करने. खुदाई में अखिलेश यादव के रत्नगर्भा ट्विटर हैंडल और जड़ाऊ Tweet निकले. लोगों ने कुछ दिन पहले किए गए ट्वीट और शनिवार को कही उनकी बात को एक साथ चस्पा करके कहा... राजनेताओं के सामने बड़ा Confusion है और अखिलेश जैसे नेता जनता को भी Confuse कर रह हैं.



दरअसल पूर्व सीएम ने एक पूराने ट्वीट में कहा था कि सरकार जनता की जान से न खेले, जल्द से जल्द Corona का टीकाकरण शुरू करे. लोग कह रहे हैं कि बताओ गजब बात है,. पहले कहा Vaccine लगाओ, अब कह रहे हैं नहीं लगवाएंगे. 


रविवार सुबह किया डैमेज कंट्रोल
खैर, इतना Troll होने के बाद रविवार सुबह AkhileSh Yadav (पूर्व सीएम) को लगा कि उन्हें ऐसे नहीं बोलना था. ये तो गलत दांव पड़ गया. उन्होंने एक और tweet किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे



 


अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे. ये लोगों के जीवन का विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का ख़तरा नहीं उठाया जा सकता है. गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख़ घोषित हो.


यह भी पढ़िएः Coronavirus vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशिल्ड' को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी


पिछले साल भी जनवरी में हुए Troll
वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब पू्र्व सीएम Troll हुए हैं. बल्कि उन्होंने अपना पिछले साल का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. दरअसल जनवरी 2020 के पहले हफ्ते में ही वह ट्विटर पर Trend हुए थे. ट्विटर की वर्चुअल दुनिया में #झूठा_अखिलेश तब खूब ट्रेंड हुआ था.



अखिलेश यादव ने वर्ष 2017 में इंसेफलाइटिस के चलते हुई मौतों के बहाने से योगी सरकार की नैतिकता पर सवाल खड़ा किया था. अखिलेश यादव ने लिखा कि सरकार ने हालात सुधारने के लिए अब भी कोई ठोस इंतज़ाम नहीं किये हैं. इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने इंसेफ्लाइटिस से मौत के वर्षवार आंकड़े बताए और अखिलेश को झूठा और गलतबयानी करने वाला नेता बताया. 


खैर, जहां नए साल पर लोग नई-नई कसमें खाते हैं, कहते हैं बीते साल से सबक लेंगे, जो गलतियां तब हुईं उन्हें नहीं दोहराएंगे. लेकिन लगता है पूर्व UP CM ने ऐसा कोई New Year resolution नहीं लिया. कम से कम उन्हें इतना तो समझना ही चाहिए, 
ट्वीटर पर किया ट्वीट कभी वापस नहीं आता, चाहे जितने नए ट्वीट कर लो. 


यह भी पढ़िएः कैसी है Covishield की Vaccine, कितनी दी जाएगी डोज? जानिए सब कुछ


टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234