पूर्वोत्तर के दौरे पर Amit Shah, असम-मणिपुर को देंगे सौगात
गृहमंत्री जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल खुद मौजूद रहे. असम में वित्त मंत्री और NDA संयोजक हिमंत विश्व सरमा भी इस मौके पर शामिल रहे. एयरपोर्ट पर धूमधाम और पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत हुआ. असम के साथ ही Amit Shah मणिपुर का दौरा भी करेंगे.
नई दिल्लीः West Bengal में हाल ही में अपना दमखम दिखा कर लौटे केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah शनिवार को असम पहुंच गए हैं. शाह आधी रात को पूर्वोत्तर के 2 दिन के दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे हैं. अब शनिवार-रविवार दो दिन वे कई योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों की नींव रखेंगे.
गृहमंत्री जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल खुद मौजूद रहे. असम में वित्त मंत्री और NDA संयोजक हिमंत विश्व सरमा भी इस मौके पर शामिल रहे. एयरपोर्ट पर धूमधाम और पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत हुआ. असम के साथ ही Amit Shah मणिपुर का दौरा भी करेंगे.
तय है पूरा कार्यक्रम
दरअसल, 2021 में आगामी दिनों असम में भी चुनाव होने हैं. Amit Shah इस दौरे में चुनाव पूर्व की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक हिमंत विश्व सरमा ने बताया कि असम की अपनी यात्रा के दौरान शाह राज्य पार्टी कोर समिति और बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों से मुलाकात करेंगे.
सरमा ने बताया कि यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल-भाजपा-गण सुरक्षा पार्टी गठबंधन का 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी उनसे कई मुद्दों पर चर्चा करेगा.
इसे भी पढ़ें- किसान चौपाल में दहाड़े Amit Shah, MSP जारी रहेगी यह मेरा वादा
इन योजनाओं की रखेंगे आधार शिला
असम में शाह के आधिकारिक कार्यक्रम में मध्य असम के बाताद्रव में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान के सौंदर्यीकरण कार्यक्रम की आधारशिला रखना शामिल है. इसके अलावा गृह मंत्री असम के 8000 नामघर वैष्णव संतों के बीच वित्तीय सहायता का वितरण भी करेंगे.
इसके अलावा वे गुवाहाटी में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे. गुवाहाटी में 860 करोड़ रुपये की लागत से देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण होना है. रविवार को शाह कामाख्या मंदिर में दर्शन करेंगे.
मणिपुर को भी देंगे सौगात
मणिपुर में, केंद्रीय मंत्री चूराचंद्रपुर मेडिकल कॉलेज, म्योंगखोंग में एक आईआईटी, इंफाल में सरकारी अतिथि गृह, राज्य के पुलिस मुख्यालय और एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की आधारशिला रखेंगे. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, इंफाल के कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे. इसके बाद अमित शाह मणिपुर से दिल्ली लौट आएंगे.
यह भी पढ़िएः PM मोदी ने किसानों के भ्रमजाल को तोड़ा, कृषि कानूनों की उपलब्धियां गिनाई
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/