ममता सरकार के खिलाफ गरजे अमित शाह, `बंगाल में दो तिहाई बहुमत से बनेगी BJP सरकार`
अमित शाह ने बंगाल की धरती पर ममता बनर्जी को खुली चुनौती दी. गृहमंत्री ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल से ममता सरकार का जाना तय है और दो तिहाई से भी अधिक बहुमत से भाजपा सत्ता में आएगी.
कोलकाता: भाजपा की पूरी नजरें अब आगामी बंगाल चुनाव पर हैं. पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का मजबूत किला ध्वस्त करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) खुद भाजपा के सारथी बन गए हैं.
उन्होंने बंगाल की धरती पर ममता बनर्जी को खुली चुनौती दी. गृहमंत्री ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल से ममता सरकार का जाना तय है और दो तिहाई से भी अधिक बहुमत से भाजपा सत्ता में आएगी.
2021 में बंगाल में परिवर्तन तय- अमित शाह
दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री तथा भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह ने गुरुवार को बांकुड़ा में कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही परिवर्तन संभव है तथा राज्य में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मुखिया पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में ममता बनर्जी के प्रति भयंकर जनाक्रोश दिख रहा है और उनकी जनविरोधी नीतियों का खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं.
पीएम मोदी नेतृत्व पर देश को भरोसा- गृहमंत्री
गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों को भारी उम्मीदें दिख रही हैं. लोग पीएम मोदी के साथ चलने को उत्सुक हैं.
क्लिक करें- Bihar: भागलपुर में 100 लोगों से भरी नाव पलटने से कई लोगों की मौत
अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी पीएम मोदी की जनहितकारी योजनाओं को इस डर से लागू को लागू नहीं कर रही हैं कि इससे भाजपा को बल मिलेगा, लेकिन इससे भाजपा को रोका नहीं जा सकता. राज्य की जनता ने बंगाल से ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने का पूरा मन बना लिया है.
अगले साल बंगाल में विधानसभा चुनाव
उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्लेन कोलकाता में लैंड किया तब एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए कैलाश विजयवर्गीय जैसे बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम मौजूद था. आज गृह मंत्री अमित शाह हेलिकॉप्टर से बांकुरा पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से वो पुआ बागान गए जहां बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234