पटना: बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा हुआ है. भागलपुर में गंगा नदी में नाव पर सवार कई यात्रियों की डूबने से मौत हो गयी. बताया गया है कि नाव पर वजन बहुत अधिक था और करीब 100 लोग इस पर सवार थे. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय मे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई नाव सवार अब तक लापता बताये जा रहे हैं.
नदी में पलट गई नाव
उल्लेखनीय है कि भागलपुर में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. हादसा नौगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में हुआ क्योंकि गंगा की उपधारा में नाव पलट गई. खेत मे काम करने वाले लोगों की माने तो नाव पर 100 लोग सवार थे.
क्लिक करें- करतारपुर गुरुद्वारे की देखभाल के नाम पर सिक्ख समुदाय से Pakistan की बड़ी साजिश
घटनास्थल पर SDRF की टीम रवाना
गौरतलब है कि लोगों को बचाने के लिए एसडीआरफ (SDRF) की टीम रवाना हो गई है. अभी तक पांच लाश मिल चुकी है, जबकि 15 लोगों की हालत नाजुक है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह तिनटंगा से कई लोग दियारा के लिए नाव से निकले थे. नाव में महिलाएं भी शामिल थीं. नाव महतो बहियार घाट से रवाना हुई तब हालात सामान्य थे. जैसे ही नाव दर्शनियां धार में गई वहां के तेज बहाव में भंवर में फंस जाने के कारण नाव पलट गई. जब हादसा हुआ, उस वक्त नाव में करीब 100 लोग सवार थे.
बिहार में इस समय विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान चरम पर है. इस दौरान भागलपुर में ये दर्दनाक हादसा कई सवाल भी खड़े कर रहा है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234