बौखलाये गहलोत ने राज्यपाल को दी धमकी, यदि बात नहीं मानी तो.......
राजस्थान उच्च न्यायालय के फैसले के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बौखला गए हैं. उनके मंसूबों पर हाईकोर्ट ने पानी फेर दिया है. अब उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्हें ये धमकी दी है.
जयपुर: राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धमकी भरे शब्दों में राज्यपाल को चेतावनी दी है. इससे उनकी बौखलाहट का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल ने हमारी बात नहीं मानी तो हम उनका पूरा राजभवन घेर लेंगे तब कोई कुछ नहीं कर पायेगा.
जनता ने घेर लिया राजभवन तो हमारी जिम्मेदारी नहीं- अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार विधानसभा सत्र बुलाना चाहते हैं, लेकिन राज्यपाल की ओर से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. सीएम ने कहा कि अगर राज्यपाल विधानसभा का सत्र नहीं बुलाते हैं तो जनता राजभवन का घेराव कर सकती है. ऐसी स्थिति में हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी.
क्लिक करें- राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला, फिलहाल विधायकों को अयोग्य नहीं करार पाएंगे स्पीकर
राज्यपाल पर ऊपर से दबाव- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र पर आरोप लगाया है कि वे किसी के दबाव में काम कर रहे हैं. अशोक गहलोत ने कहा कि हमने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है कि वो तुरंत विधानसभा सत्र बुलाएं. जिसमें कोरोना संकट, लॉकडाउन पर चर्चा हो सके. लेकिन अभी तक जवाब नहीं आया है, हमने रात को चिट्ठी लिखी थी.
गहलोत ने कहा कि हमारा मानना है कि ऊपर से दबाव होने के कारण वो विधानसभा सत्र बुलाने का निर्देश नहीं दे रहे हैं. गौरतलब है कि होटल में अभी कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है. इस बीच राजभवन जाने में देरी हो गई थी.