जयपुर: अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच घमासान जारी है. इसमें अशोक गहलोत को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान उच्च न्यायालय ने स्पीकर को विधायकों पर कठोर कार्रवाई करने से रोक दिया है. फिलहाल स्पीकर सचिन पायलट के समर्थक विधायकों को अयोग्य नहीं करार दे सकते हैं.
स्पीकर के एक्शन लेने पर लगाया गया स्टे
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot and Congress MLAs supporting him sought time from Governor Kalraj Mishra. Governor has given time at 12:30 pm today. pic.twitter.com/5OC8FXNb9L
— ANI (@ANI) July 24, 2020
आपको बता दें कि विधानसभा स्पीकर के द्वारा दिए गए नोटिस पर अभी स्टे लगा दिया गया है, यानी विधानसभा स्पीकर विधायकों को अयोग्य करार नहीं दे पाएंगे. हालांकि, अन्य मामलों को लेकर अभी भी हाईकोर्ट में सुनवाई रहेगी. आगे की सुनवाई में इस मामले के कानून पर चर्चा की जाएगी. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान HC ने स्पीकर के एक्शन लेने पर स्टे लगाया.
राज्यपाल से सीएम अशोक गहलोत ने की मुलाकात
Rajasthan High Court directs ‘status quo’ in the case against Congress, on the petition filed by Sachin Pilot and MLAs against disqualification notice. pic.twitter.com/9BvazTScWG
— ANI (@ANI) July 24, 2020
अशोक गहलोत गुट की ओर से राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है. अब से कुछ देर में अशोक गहलोत राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं, और विधायकों की परेड भी करवा सकते हैं. अशोक गहलोत ने सोमवार से विधानसभा सत्र बुलाने का निवेदन किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से खुद के पास पूर्ण बहुमत होने का दावा किया है.