पटना: बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में रविवार को बहुत बड़ा बदलाव देखा गया. JDU की कमान अब नए हाथों में होगी. RCP सिंह (RCP Singh) जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने खुद उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करने वाला प्रस्ताव प्रस्तुत किया. बिहार में NDA सरकार की वापसी के बाद ये बड़ा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RCP सिंह का जदयू अध्यक्ष बनना तय


गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. सूत्रों के अनुसार, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और संगठन प्रभारी आरसीपी सिंह (RCP Singh) को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान इसको लेकर चर्चा हुई है. बताया जा रहा है कि संगठन को और मजबूत करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है.


क्लिक करें- असम में Amit Shah की 'शक्ति पूजा': किसानों पर कहा, 'बातचीत से ही निकलेगा समाधान'


अब तक नीतीश कुमार थे राष्ट्रीय अध्यक्ष


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से लगातार कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार JDU की कमान छोड़ सकते हैं. आज उन्होंने यही किया. जेडीयू की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दो पदो को लेकर घोषणा की. उन्होंने कहा कि कब तक पदों को लेकर चलते रहेंगे. हालांकि, इस फैसले पर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर लगेगी. लेकिन आरसीपी सिंह का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.


जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले आरसीपी सिंह नीतीश कुमार ने अपना उत्तराधिकारी बताया था. जेडीयू कार्यालय के बाहर आरसीपी सिंह के पक्ष में नारेबाजी हुई. जदयू के कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह के पक्ष में नारेबाजी की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले की सराहना की. ये फैसला बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर कर सकता है क्योंकि NDA सरकार में नीतीश का कद पहले ही घट चुका है और जदयू की सत्ता भी जाने से नया नेतृत्व JDU में उभर सकता है.


जानिए कौन हैं RCP सिंह


आपको बता दें कि जदयू के भावी राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP Singh कई सालों से नीतीश कुमार के साथ काम कर रहे हैं.रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) को सौंपी जाएगी. वर्तमान में आरसीपी सिंह राज्यसभा में JDU के संसदीय दल के नेता हैं. RCP सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (IAS) भी रहे हैं. वे रामपुर, बाराबंकी, हमीरपुर और फतेहपुर के जिलाधिकारी रह चुके हैं. आरसीपी सिंह पिछले दो बार से राज्यसभा के सदस्य हैं. वह पहली बार 2010 में राज्यसभा गए थे और उसके बाद 2016 में फिर से उन्हें नीतीश कुमार ने भेजा था.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234