भाजपा ने हरियाणा में किया बड़ा बदलाव, सुभाष बराला की जगह ये नेता होगा प्रदेश अध्यक्ष
लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा हरियाणा में कुछ संगठनात्मक बदलाव कर सकती है. विधानसभा चुनाव में अपेक्षित सफलता न मिल पाने बाद से राज्य भाजपा में कार्यकर्ता बदलाव की मांग कर रहे थे.
चंडीगढ़: हरियाणा में इस समय भाजपा और जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार है जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हैं. राज्य में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के बावजूद भाजपा दोबारा पूर्ण बहुमत नहीं पा सकी थी और उसे गठबंधन करके सरकार बनाने के लिए विवश होना पड़ा था.
तब से हरियाणा के कार्यकर्ता संगठनात्मक बदलाव की मांग कर रहे थे. जाट नेता सुभाष बराला के रहते भाजपा मो चुनाव में जाट मतदाताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी थी.
सुभाष बराला की जगह ओमप्रकाश धनखड़ होंगे प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा ने हरियाणा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. ओमप्रकाश धनखड़ हरियाणा के नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष होंगे. वह सुभाष बराला स्थान लेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने जाट नेता सुभाष बराला के बाद दूसरे जाट नेता ओमप्रकाश धनखड़ पर ही विश्वास जताया है. ओमप्रकाश धनखड़ पहले हरियाणा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा के मुकाबले में धनखड़
आपको बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ एक मजबूत जाट नेता व दुष्यंत चौटाला के तोड़ का अपना नेता भाजपा के लिए जरूरी था. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस विषय पर कैप्टन अभिमन्यु पर भी विचार किया. मगर भूपेंद्र हुड्डा से रिश्तेदारी की वजह से पार्टी ने कैप्टन के मुकाबले धनखड़ को अधिक आक्रामक नेता पाया.
क्लिक करें- बाढ़ में बह गया 'सुशासन'? बदलते रहे साल, बिहार का वही हाल!
उल्लेखनीय है कि जेपी नड्डा से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समय की दोस्ती व प्रधानमंत्री मोदी से गुजरात के जमाने की दोस्ती भी धनखड़ को ताकत देने का आधार बनी. प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद रेवाड़ी में पीएम मोदी की जो पहली रैली हुई थी उसके सूत्रधार ओमप्रकाश धनखड़ ही थे.