मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के अखबार सामना को लगता है कि इस मामले में जो इतनी सारी पूछताछ की जा रही है उसका कोई मतलब नही है. शिवसेना को ये भी लगता है कि सुशांत की मौत की मार्केटिंग हो रही है.


सुशांत की मौत पर शिवसेना से भाजपा ने पूछे तीखे सवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा विधायक राम कदम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल खड़े किए हैं. जिसके बाद सियासी सरगर्मी बढ़ती हुई दिख रही है.


बीजेपी नेता राम कदम ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि "स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत जी की मौत का मामला, मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उनकी पत्नी जिसकी स्वयं संपादिका हैं, वह सामना अखबार इस पूछताछ पर मुंबई पुलिस से सवाल पूछता है कि इतनी पूछताछ क्यों हो रही है. क्या कारण है, जब मुख्यमंत्री के घर का अखबार जब इस प्रकार से मुंबई पुलिस के काम पर संशय जताएगा और उनपर दबाव बनाएगा कि क्यों आप पूछताछ कर रहे हो? तो ये सीधा-सीधा संदेश है कि इस मामले को रफा-दफा कर दीजिए, कोई पूछताछ करने की जरूरत नही है. इस प्रकार से मुंबई पुलिस पर ये अखबार दबाव बनाने का क्या कारण है?"



महाराष्ट्र में शिवसेना और उसके सहयोगी दलों की सरकार है. ऐसे में सुशांत की मौत पर पड़ा पर्दा उठाने की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. लिहाजा अब इस मामले की सीबीआई जांच की मांग ने जोर पकड़ लिया है.


भाजपा सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी


झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का मानना है कि पुलिस जांच में सच सामने नहीं आएगा. लिहाजा उन्होंने सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है.


अपनी चिट्ठी में उन्होंने कहा, "बॉलीवुड इंडस्ट्री ऐसे लोगों द्वारा नियंत्रित की जा रही है, जिनके माफियाओं से संबंध हैं. यहां बन रही फिल्मों में अवैध धन का उपयोग हो रहा है. इसलिए सुशांत सिंह राजपूत जैसे बाहर से आए प्रतिभाशाली युवाओं को सताया जाता है. उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर किया जाता है. लिहाजा मैं मांग करता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारणों और उनकी तह तक जाने के लिए सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, एनआईए और एसआईटी से जांच करानी चाहिए."


ये भी देखें-



सुशांत की मौत से उनके फैंस बेहद दुखी हैं. वो हर हाल में अपने चहेते अभिनेता के लिए इंसाफ चाहते हैं देखना ये है कि ऐसा कब तक हो पाता है. हो भी पाता है या फिर सुशांत की मौत की मिस्ट्री जांच की फाइलों में उलझकर रह जाती है.


इसे भी पढ़ें: सुशांत की आखिरी फिल्म को-स्टार संजना से हो सकती है पूछताछ!


इसे भी पढ़ें: सुशांत के नाम पर उनके परिवार ने की फाउंडेशन की स्थापना, यंग टैलेंट की करेंगे मदद