मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर मुंबई पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है और इसे लेकर अब तक उनके नौकर, मैनेजर, फ्रेंड और गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जा चुकी है. लेकिन खबरों की मानें तो पुलिस उनकी आखिरी फिल्म को-स्टार संजना संघी से भी पूछताछ कर सकते हैं.
दरअसल दिल बेचारा सुशांत की आखिरी फिल्म है जिसके लिए उन्होंने शूटिंग की. फिल्म दिल बेचारा में उनके साथ संजना संघी नजर आएंगी और यही वह आखिरी फिल्म है जो सुशांत ने लॉकडाउन से पहले पूरी की. सूत्रों की मानें तो इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत डिप्रेशन और तनाव में आ गए थे.
'UNICEF चाइल्डहुड चैलेंज' का समर्थन करती दिखीं मानुषी छिल्लर
बता दें कि फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान सुशांत पर को-स्टार संजना के साथ गलत तरीके से छूने के भी आरोप लगे थे लेकिन बाद में मीडिया में आकर संजना ने इन आरापों को बेबुनियाद बताया था. इन सब नेगेटिव खबरों के चलते ही सुशांत तनाव में रहने लगे थे और उन्हें लगता था कि उन्हें गलत तरीके से लोगों के सामने पेश किया जा रहा है.
पुलिस यह जानना चाह रही है कि आखिरी फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत में क्या बदलाव दिखें और उनके व्यवहार में शुरू से लेकर अंत तक किसी प्रकार का बदलाव देखा गया या नहीं.
खबरों की मानें तो संजना से सोमवार को यानी कल पूछताछ की जा सकती है. बता दें कि सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज की जा रही है.