लखनऊ: बरेली विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्र ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की तारीफ की है. पिछले साल साक्षी मिश्र ने अपने पिता और परिवार की इच्छा के विपरीत एक दलित युवक अजितेश से शादी कर ली थी. तब से साक्षी और अजितेश चर्चाओं में रहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब साक्षी अपने नाम और मीडिया में सुर्खियां बटोरने का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही हैं. उनके भीतर राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं चरम पर हैं और उन्होंने अपने भाजपा विधायक पिता की विरोधी पार्टी का दामन थामने का मन बनाया है.


सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करने की अटकलें


गौरतलब है कि साक्षी मिश्रा समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती हैं क्योंकि ये अटकलें तेज हो गयी हैं कि उन्होंने एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात का समय भी मांगा है. उम्मीद की जा रही है कोरोना महामारी का संक्रमण कुछ कम होते ही साक्षी लखनऊ जाकर पार्टी प्रमुख से मुलाकात करेंगी.


क्लिक करें- राम मंदिर के साथ अयोध्या में मस्जिद भी बनेगी, प्रतीक चिन्ह जारी


पिछले साल 3 जुलाई को की थी शादी


आपको बता दें कि साक्षी मिश्रा पिछले साल 3 जुलाई को अपने पिता के घर से चलीगई थीं. जिसके बाद उन्होंने परिजनों की मर्जी के खिलाफ दलित युवक अजितेश से शादी की थी.


क्लिक करें- मुंबई जैसा खूनी हमला करने की साजिश, आतंकवादियों ने की बैठक


शादी के एक हफ्ते बाद 10 जुलाई को साक्षी और उसके पति ने विधायक परिवार से जान के खतरे का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किया था. तब साक्षी और अजितेश ने खूब मीडिया की सुर्खियां बंटोरी थी जिसका राजनीतिक लाभ लेने की योजना की जा रही है.