राजनाथ सिंह के बेटे और BJP उपाध्यक्ष पंकज सिंह कोरोना पॉजिटिव
देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वायरस (Covid 19) की चपेट में कई नेता और मंत्री आ रहे हैं.
लखनऊ: उत्तरप्रदेश भाजपा (UP BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उत्तरप्रदेश में भाजपा के कई नेता कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. योगी सरकार (Yogi Government) के 15 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और दो की मृत्यु भी कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है.
पंकज सिंह भी कोरोना संक्रमित
UP भाजपा उपाध्यक्ष एवं नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. विधायक पंकज सिंह ने उन सभी लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं. गौरतलब है कि पंकज सिंह 41 वर्ष के हैं तो ज्यादा चिंता की बात नहीं है.
कुछ दिन से थे कोरोना के लक्षण
पंकज सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच कराई और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. उन्होंने कहा कि मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं पृथकवास में चले जाएं और अपनी जांच करवाएं.
क्लिक करें- भारत चीन तनाव: SCO बैठक में शामिल होने के लिए रूस रवाना होंगे राजनाथ सिंह
योगी सरकार के 15 मंत्री कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि आगरा छावनी के विधायक और योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉक्टर जीएस धर्मेश (गिर्राज सिंह धर्मेश) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. धर्मेश को मिलाकर योगी सरकार में अब तक 15 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि दो मंत्रियों की इस वायरस ने जांच ले ली है. बीते सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा और उसके तीन दिन पहले कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.