रांचीः इस वक्त झारखंड में प्रदेशभर में हड़कंप मचा हुआ है. वजह है कि झारखंड सीएम को जान से मार देने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने सुधर जाने की चेतावनी दी है. धमकी के खुलासे के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सीआईडी मामले की शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुधरने की दी नसीहत
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को खुलासा हुआ है कि सीएम हेमंत सोरेन को ई-मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है. मेल भेजने वाले ने लिखा है कि नसीहत है सुधर जाओ, अगर नहीं सुधरे तो जान से मार देंगे.



धमकी के बाद से ही मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन को अपराधियों ने दो अलग-अलग ई-मेल से जान मारने की धमकी दी है. 


अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश
यह मामला सामने आने के बाद रांची के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सूचना मिली है कि सीआईडी ने इस ईमेल एड्रेस के आईपी एड्रेस को निकाल लिया है जिसके आधार पर अपराधियों की तलाश जारी है. सीआइडी ने एसआइटी को ईमेल भेजने वाले अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया है. 


राजस्थान: कांग्रेस ने सचिन पायलट गुट के दो विधायकों को किया निलंबित


राजस्थान: सरकार गिराने की साजिश करने के आरोप में FIR, ऑडियो टेप हुए थे वायरल