भोपाल: मध्यप्रदेश की सियासत अचानक गर्म हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  (Kamal Nath) मुश्किलों में घिर गए हैं. उन्होंने 'आइटम' वाले बयान पर सफाई दी है और माफी मांगने से इनकार किया है. कमलनाथ ने सफाई पेश करते हुए कहा कि मैंने आइटम कहा है, क्योंकि यह अपमानजनक शब्द नहीं है. लोक सभा और विधान सभा में कार्यसूची को आइटम नंबर लिखा जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तर्कहीन सफाई देकर बचना चाहते कमलनाथ


आपको बता दें कि कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी आप कह रहे हैं कमलनाथ ने आइटम कहा. हां मैंने आइटम कहा है, क्योंकि यह कोई असम्मानजनक शब्द नहीं है. मैं भी आइटम हूं आप भी आइटम है और इस अर्थ में हम सभी आइटम है.सामने आइए और मुकाबला कीजिए. सहानुभूति और दया बटोरने की कोशिश वही लोग करते हैं, जिन्होंने जनता को धोखा दिया हो.


क्लिक करें- कमलनाथ की 'बेहूदा' बयानबाजी के खिलाफ मौन धरने पर बैठे CM शिवराज और सिंधिया


भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत


उल्लेखनीय है कि इमरती देवी  (Imarti Devi) को लेकर की गई कमलनाथ की टिप्पणी पर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी की मांग है कि कमलनाथ के उपचुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाया जाए. बीजेपी ने कहा कि महिला आयोग और अनुसूचित जाति आयोग में भी कमलनाथ की शिकायत की जाएगी.


आपको बता दें कि कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए गए अभद्र बयान को लेकर विवाद बढ़ गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस से माफी मांगने की अपील की है. शिवराज के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इंदौर में कमलनाथ के खिलाफ धरने पर बैठेंगे.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234