कमलनाथ की 'बेहूदा' बयानबाजी के खिलाफ मौन धरने पर बैठे CM शिवराज और सिंधिया

मध्यप्रदेश उपचुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं. कांग्रेस और BJP के बीच उठापटक का दौर चल रहा है. BJP और कांग्रेस के लिए ये उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं और राजनीतिक दृष्टि से कमलनाथ और शिवराज के लिए निर्णायक साबित होंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 19, 2020, 11:54 AM IST
    • वरिष्ठ मंत्रियों संग धरने पर बैठे शिवराज
    • उपचुनाव के दौर में संकट में कांग्रेस
कमलनाथ की 'बेहूदा' बयानबाजी के खिलाफ मौन धरने पर बैठे CM शिवराज और सिंधिया

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए गए अभद्र बयान को लेकर विवाद बढ़ गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस से माफी मांगने की अपील की है. शिवराज के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इंदौर में कमलनाथ के खिलाफ धरने पर बैठेंगे.

वरिष्ठ मंत्रियों संग धरने पर बैठे शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा की महिला प्रत्याशी इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा, जिसपर अब महाभारत छिड़ गई. कमलनाथ के इसी बयान के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मौन धरने पर बैठ गए हैं. ये धरना करीब दो घंटे तक चलेगा, शिवराज के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर में धरने पर बैठे हैं. तो वहीं भाजपा के अन्य नेता अलग-अलग हिस्सों में मौन प्रदर्शन कर रहे हैं.

क्लिक करें- महिला नेता पर Kamalnath की अभद्र टिप्पणी,'सार्वजनिक रूप से माफी मांगे कांग्रेस'

उपचुनाव के दौर में संकट में कांग्रेस

कमलनाथ की बयानबाजी के कारण कांग्रेस मुश्किल में फंस गई है. भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है. मौन धरने पर सीएम शिवराज के अलावा  चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक भूपेंद्र सिंह , गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा , मंत्री विश्वास सारंग , विधायक कृष्णा गौड़ समेत भाजपा पदाधिकारी भी भोपाल में मौन व्रत पर बैठे हैं.

क्लिक करें- असम मिजोरम बॉर्डर पर हिंसक झड़प, हरकत में गृह मंत्रालय और PMO

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को ग्वालियर जिले के डबरा दौरे पर थे. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इमरती देवी को लेकर एक अमर्यादित बयान दे डाला. बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था. ये क्या आइटम है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़