कांग्रेस की `झूठ फैक्ट्री` को रविशंकर प्रसाद ने किया बेनकाब, राहुल पर किया हमला
सियासत में सबकुछ एक समान नहीं रहता. कोरोना वायरस ने देश के कई नेताओं की असलियत जनता को दिखा दी. इस संक्रमण ने बता दिया कि जनता पर कोई भी संकट हो लेकिन कांग्रेस अपनी सियासी चालबाजी से बाज नहीं आती.
नई दिल्ली: पूरे देश में कांग्रेस को ठीक एक साल पहले जनता ने दोबारा नकार दिया था. राहुल गांधी के नेतृत्व में 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह शिकस्त मिली थी और सम्पूर्ण देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निष्ठावान नेतृत्व को स्वीकार किया था. कोरोना वायरस जैसी जानलेवा और घातक महामारी को भी कांग्रेस ने अपनी तुच्छ राजनीति के लिये इस्तेमाल किया. राहुल गांधी के बेतुके निराधार आरोपों पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जोरदार हमला किया है.
राहुल का कांग्रेस में भी महत्व खत्म
केंद्रीय कानून मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब खुद कांग्रेस में भी कोई महत्व नहीं देता. राहुल गांधी बिना सोचे समझे कुछ भी बोलते हैं. वे कोई होमवर्क भी नहीं करते हैं, इसका खिमियाजा हर बार कांग्रेस को ही भुगतना पड़ता है.
देश के संकल्प को कमजोर कर रहे राहुल- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब से कोरोना की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति आई है, तब से राहुल गांधी देश के संकल्प को इस लड़ाई के मामले में कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. वो सरासर झूठ बोल रहे हैं. गलत बयानबाजी और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार की विफलता से भाग रहे राहुल गांधी
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी कोरोना वायरस पर देश को गुमराग करके सियासी रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महाराष्ट्र सरकार की विफलता से भाग रहे हैं. महाराष्ट्र के बारे में राहुल कहते हैं कि फैसले में हम शामिल नहीं. मतलब वो महाराष्ट्र सरकार की विफलता से बचना चाहते है. वे हमें नसीहत देने से पहले अपने राज्य सरकारों का काम देखें.
ये भी पढ़ें- चीन को सबक सिखाने के लिए पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक
लगातार झूठे तथ्यों का सहारा ले रहे राहुल गांधी
आपको बता दें कि जब से देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है तब से राहुल गांधी झूठे तथ्यों को रखकर अपनी सियासत चमकाना चाहते हैं. हर बार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की झूठ फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. राहुल गांधी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में मजदूरों के टिकट को लेकर भी झूठे आरोप लगाए कि इसका पैसा लिया जा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा था कि कुछ सप्ताह पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम 21 दिनों में कोविड को पराजित कर देंगे. प्रधानमंत्री के कहने का मतलब था यदि देशवासी लॉक डाउन को सफल बना देते हैं तो भारत कोरोना के खिलाफ मजबूत स्थिति में आ जायेगा. इस बयान को राहुल गांधी तोड़ मरोड़ रहे थे.