फारुख अब्दुल्ला के शर्मनाक बयान की चारों ओर आलोचना, जानिए क्या कहा था?
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से फारुख अब्दुल्ला (Farukh Abdulla) और महबूबा मुफ्ती जैसे नेताओं की सियासी दुकानें बंद हो गयी हैं. फारुख अब्दुल्ला के विवादित बयान की सभी लोग आलोचना कर रहे हैं.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को अनुच्छेद 370 की बेड़ियों से आजादी मिली है और ये कई कश्मीरी नेताओं को रास नहीं आ रही है. जब से गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 370 हटाने का ऐलान किया है तब से कई कश्मीरी नेता विवादित और शर्मनाक बयानबाजी कर रहे हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला (Farukh Abdulla) भी शामिल हैं.
कश्मीरी चाहते हैं चीनी करें उन पर शासन- फारुख अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला (Ex CM Farukh Abdulla) ने कहा कि न ही कश्मीर खुद को भारतीय मानते हैं और न ही भारतीय होना चाहते हैं. इसके बदले वे चाहते हैं कि चीन उन पर शासन करें. फारुख अब्दुल्ला के बयान से उनकी भारत विरोधी मानसिकता उजागर होती है और ये पता चलता है कि कांग्रेस के संरक्षण में कई देश विरोधी व्यक्ति मुख्यमंत्रियों की कुर्सी तक पहुंचे हैं.
क्लिक करें- Delhi Riots: खुर्शीद, वृंदा करात और उदित राज के भड़काऊ भाषणों ने डाला आग में घी?
बन्द हो गयी अलगाववादी नेताओं की दुकान
मोदी सरकार के ऐतिहासिक और महानतम निर्णय से जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेताओं की सियासी दुकानें हमेशा के लिए बन्द हो गयी हैं जिससे ये बेशर्म नेता बौखला गए हैं.
क्लिक करें- Yogi Government:दंगाइयों की तर्ज पर महिलाओं से छेड़खानी करने वालों के लगेंगे पोस्टर
फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि यह जम्मू कश्मीर के लोगों का मूड है क्योंकि कश्मीरियों को सरकार पर कोई भरोसा नहीं रह गया है. विभाजन के वक्त घाटी के लोगों का पाकिस्तान जाना आसान था लेकिन तब उन्होंने गांधी के भारत को चुना था न कि मोदी के भारत का.
फारुख अब्दुल्ला की देशद्रोही मानसिकता उजागर
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने विवादित बयान में कहा कि दूसरी तरफ से चीन आगे बढ़ रहा है. अगर आप कश्मीरियों से बात करें तो कई लोग चाहेंगे कि चीन भारत में आ जाए. जबकि उन्हें पता है कि चीन ने मुस्लिमों के साथ क्या किया है. फारुख अब्दुल्ला के बयान से इतना तो साफ हो गया है कि ये नेता जम्मू कश्मीर और भारत की बिल्कुल चिंता नहीं करते बल्कि कश्मीरियों को भड़काकर अपनी खत्म हो चुकी राजनीति चमकाने की साजिश करते रहते हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN