लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में ही भाजपा विधायक सरकार से नाराज चल रहे हैं.  विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने पिछले दिनों ट्वीट कर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खुद के विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी. इसे पार्टी अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी सरकार के खिलाफ कर रहे हैं बातें


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि आपके द्वारा  सरकार व संगठन की छवि धूमिल करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही है. ये अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी विधायक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


क्लिक करें- यूपी: दिलशाद ने किया दलित छात्रा से रेप, सीएम योगी ने लगाई रासुका


सांसद रवि किशन ने मांगा इस्तीफा


उत्तरप्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ विधायक के बिगड़े बोल अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं को बहुत चुभ रहे हैं. गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के नीतियों व सिद्धांतों से आपको इतनी दिक्कत हो रही है तो आप पार्टी से इस्तीफा दे दें.


क्लिक करें- JEE, NEET परीक्षा के लिए तैयार हैं छात्र, तो क्या सिर्फ राजनीति के लिए किया जा रहा है विरोध


 उन्होंने कहा कि विधायक राधा मोहनदास अग्रवाल पार्टी विरोधी बातों को मुद्दा बनाकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि कई दिनों से राधामोहन दास अग्रवाल योगी आदित्यनाथ सरकार से नाराज चल रहे हैं. वे पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरते रहते हैं.