चंडीगढ़: पूरे देश में संक्रमण केस लगातार बढ़ रहे हैं हालांकि खुशी की बात ये है कि दुनियाभर में सबसे अधिक रिकवरी रेट भारत की है. भारत  में कोरोना के मरीज 84 फीसदी से भी अधिक गति से स्वस्थ हो रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि हरियाणा (Haryana) के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी



उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि वह कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने कहा कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं और वह ठीक महसूस कर रहे हैं. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता चौटाला ने उन लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया है जो उनसे पिछले सप्ताह के दौरान मिले थे.


क्लिक करें- Hathras Case: SIT को मिला 10 दिन का और समय, वैसे आज सौंपनी थी जांच रिपोर्ट


हरियाणा सरकार में कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं


गौरतलब है कि इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कुछ मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और कुछ विधायक तथा सांसद इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. दुष्यन्त चौटाला ने बताया कि मेरी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुखार आदि जैसे कोविड-19 के उनमें कोई लक्षण नहीं है लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई और मैंने खुद को पृथक कर लिया है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234