भोपाल: पूरे मध्यप्रदेश में उस समय हड़कंप मच गया था जब ये खबर सामने आई कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना से संक्रमित हैं. सभी लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान के जल्द कोरोना से स्वस्थ होने की कामना तो की लेकिन इसके बहाने भी वे राजनीति करने से नहीं चूके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्विजय सिंह ने कोरोना के बहाने कसा तंज



आपको बता दें कि शिवराज के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रामक पाए गए. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें. आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा. मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते. आगे अपना ख्याल रखें.


क्लिक करें- राजस्थान: 31 जुलाई से शुरू हो सत्र, सीएम गहलोत ने राज्यपाल को दोबारा भेजा प्रस्ताव


कमलनाथ भी शिवराज सिंह से सियासत करना नहीं भूले


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी, आपके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर काफ़ी दुःख हुआ. ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बस अफ़सोस इस बात का है कि जब हम कोरोना को लेकर गंभीर थे तब आप कोरोना को कभी नाटक बताते थे और कभी डरोना बताते थे और कभी सत्ता बचाने का हथियार बताते थे.


उन्होंने कहा कि शायद आप भी इससे संभल कर रहते, प्रोटोकॉल, गाइडलाइन व सावधानी का पूरा पालन करते, इसको मज़ाक़ में नहीं लेते तो शायद आप इससे आज बचे रहते.