यूपी के पूर्व कद्दावर नेता और MP के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत बहुत खराब
उत्तरप्रदेश के नेता रहे और वर्तमान में मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत बहुत खराब हो गई है. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है.
लखनऊ: मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत अचानक खराब हो जाने की वजह से उन्हें लखनऊ में भर्ती किया गया है. वे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे सीएम योगी आदित्यनाथ मुलाकात कर चुके हैं और उन्होंने जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनसे मुलाकात करने वाले हैं.
किया जा चुका कोरोना टेस्ट
आपको बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. इसके बाद उन्हें 85 साल के लालजी टंडन को क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है. अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पेट में हुए रक्तस्राव के कारण उनका आपात स्थिति में ऑपरेशन किया गया है. लालजी टंडन 11 जून को अस्पताल में भर्ती हुए थे.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक के 'पप्पुओं' की समझ में नहीं आ रहा 'दो गज दूरी' का महत्व
योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं मुलाकात
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के कद्दावर नेता रहे औऱ मध्यप्रदेश के वर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की थी. उन्होंने उनका हालचाल जाना और राज्यपाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि लालजी टंडन लखनऊ से सांसद और भाजपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन वर्तमान योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं.
अस्पताल पहुंच रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत का जायजा लेने मेदांता हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. लालजी टंडन मेदांता अस्पताल में 11 जून से भर्ती हैं. सोमवार को तबीयत अधिक खराब होने पर उनको वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया था. शिवराज सिंह चौहान आज लालजी टंडन को देखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से भी भेंट कर सकते हैं. शिवराज सिंह चौहान का शाम तक वापस भोपाल लौट सकते हैं.