Lalu`s Health Update: दिल्ली एम्स में भर्ती होने के बाद कैसी है लालू की तबीयत, जानिये यहां
लालू यादव का इलाज इस समय दिल्ली के एम्स में चल रहा है और उनके स्वास्थ्य पर बड़ा अपडेट (Health Update) आया है.
नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को रांची से दिल्ली के एम्स (Delhi AIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देश की सियासत में उस समय हलचल मच गई थी जब अचानक ये खबर आई थी कि लालू यादव की तबीयत बहुत खराब है. लालू यादव का इलाज इस समय दिल्ली के एम्स में चल रहा है और उनके स्वास्थ्य पर बड़ा अपडेट (Health Update) आया है.
दिल और किडनी में दिक्कत
आपको बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS)) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu yadav) की रविवार को कई तरह की जांच की गई. उन्हें दिल और किडनी की परेशानी है.
क्लिक करें- Lalu's Health: लालू की खराब तबीयत पर CM नीतीश ने की ये टिप्पणी
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लालू यादव को निमोनिया के कारण छाती में भी संक्रमण है, लेकिन इलाज से उनकी हालत स्थिर है.
क्लिक करें- Ayodhya: मुस्लिम पक्ष 26 जनवरी से शुरू करेगा मस्जिद का निर्माण कार्य
RIMS से दिल्ली लाये गए हैं लालू
गौरतलब है कि कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डाॅ. राकेश यादव के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है. एम्स ने उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. एक वरिष्ठ डाक्टर ने बताया कि उन्हें दिल और किडनी की गंभीर समस्या है. ये दोनों अंग ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं. इसके अनुसार उनका इलाज किया जा रहा है. उनके हृदय की पहले बाईपास सर्जरी हो चुकी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.