श्रीनगरः एक बार फिर से कश्मीर को अलग-थलग करने के सुर ऊंचे होने की कोशिश की जाने की लगी है. इसकी साफ बानगी नजर आई शुक्रवार को, जब पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने तिरंगे झंडे के लिए टिप्पणी की. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कश्मीरियों को अलग करने की कोशिश तो हवा दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुफ्ती ने 370 को वापस लाने का ऐलान किया साथ ही प्रेस वार्ता में कई मुद्दों पर बात की. महबूबा मुफ्ती शुक्रवार को लंबे समय के बाद मीडिया के सामने आई थीं. इस दौरान उनकी की गई टिप्पणी को देशद्रोही करार दिया जा रहा है. 


चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान
जानकारी के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर का राज्य ध्वज लगाया. गौर करने वाली बात ये है कि ये झंडा धारा 370 हटाए जाने से पहले राज्य इस्तेमाल कर रहा था. 



संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार हमारे हक 370 को वापस नहीं करते हैं, तब तक मुझे कोई भी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 370 को बहाल करने तक मेरा संघर्ष खत्म नहीं होगा. 


देश बांटने की सियासत,
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती ने ऐलान किया कि मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी.  इस तरह से उन्होंने फिर से एक देश को बांटने की सियासत की शुरुआत कर दी. उन्होंने दो झंडे वाली सियासत को आगे करते हुए तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा, जिस वक्त हमारा ये झंडा वापस आएगा, हम उस (तिरंगा) झंडे को भी उठा लेंगे.



मगर जब तक हमारा अपना झंडा, जिसे डाकुओं ने डाके में ले लिया है, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे. वो झंडा हमारे आईन का हिस्सा है, हमारा झंडा तो ये है. उस झंडे से हमारा रिश्ता इस झंडे ने बनाया है.


पीएम मोदी पर साधा निशाना
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पीडीपी प्रमुख ने कहा, वोट मांगने के लिए उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है. वे कहते हैं कि आप जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं, हमने धारा 370 को निरस्त कर दिया है. फिर उन्होंने कहा हम मुफ्त में टीके देंगे. आज प्रधानमंत्री ने वोट के लिए धारा 370 की बात की. यह सरकार इस देश के मुद्दों को हल करने में विफल रही है. 


यह भी पढ़िएः भारत के मिसाइल और ड्रोन करेंगे सटीक प्रहार


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...


नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -