विपक्षी दलों पर बरसीं मायावती, `Rajyasabha में व्यवहार शर्मसार करने वाला`
राज्यसभा (Rajysabha) में विपक्षी पार्टियों ने कृषि विधेयक पर चर्चा के दौरान जो शर्मनाक व्यवहार किया उससे सभी लोग नाराज हैं. विपक्षी पार्टियों का रवैया शर्मसार करने वाला रहा.
नई दिल्ली: राज्यसभा (Rajyasabha) में कृषि विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और आम आदमी पार्टी (AAP) में खूब हंगामा किया था. इससे पूरी दुनिया में भारत के संसदीय लोकतंत्र का उपहास हुआ. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और TMC के डेरेक ओ ब्रायन ने अभद्रता की थी. डेरेक ने तो उपसभापति के आसन से रूल बुक भी फाड़ डाली थी.
मायावती ने लिया आड़े हाथ
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने पिछले दिनों किसान बिल (Farmers Bills) पारित होने के दौरान संसद खासकर राज्यसभा में विपक्षी नेताओं के व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई है. मायावती ने कहा कि विपक्षी सांसदों का रवैया शर्मसार करने वाला है.
सांसदों ने गिराई लोकतंत्र की गरिमा
आपको बता दें कि BSP प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया कि वैसे तो संसद लोकतंत्र का मन्दिर ही कहलाता है फिर भी इसकी मर्यादा अनेकों बार तार-तार हुई है.
क्लिक करें- Corona virus के बढ़ते मामलों से पीएम मोदी चिंतित, आज करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
मायावती ने कहा कि वर्तमान संसद सत्र के दौरान भी सदन में सरकार की कार्यशैली व विपक्ष का जो व्यवहार देखने को मिला है वह संसद की मर्यादा, संविधान की गरिमा व लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN