राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दिखे पायलट गुट के कुछ विधायक
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर बड़ा संकट है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अब पूरी तरह बागी हो गए हैं और उन्होंने अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बीच पायलट के गुट के कुछ MLA कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दिखाई दिए.
जयपुर: राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार पर महासंकट आ गया है. सचिन पायलट के बागी होने के बाद से उनकी सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है. अशोक गहलोत ने आज कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक बुलाई है. इसमें ये तय हो जाएगा कि राजस्थान में गहलोत के पास सत्ता रहेगी या जाएगी.
क्लिक करें- राजस्थान: कांग्रेस ने जारी की व्हिप, पायलट समर्थक विधायक कर रहे विरोध
सचिन पायलट के कुछ समर्थक विधायकों के बैठक में पहुंचने की खबर
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक के लिए विधायकों का आना शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया है कि जो भी इस बैठक में नहीं आएगा, उसपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. खबर है सचिन पायलट के गुट के 4 विधायक अशोक गहलोत की बैठक में पहुंचे हैं.
उल्लेखनीय है कि इस बीच कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी का कहना है कि भाजपा राज्य में सरकार नहीं गिरा पाएगी, सभी विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. कोई भी नाराज नहीं है.
आपको बता दें कि सचिन पायलट के करीबी माने जा रहे दानिश अबरार भी अशोक गहलोत की बैठक में पहुंचे हैं. ये सचिन पायलट के लिए बहुत बड़ा झटका है.