राजस्थान: कांग्रेस ने जारी की व्हिप, पायलट समर्थक विधायक कर रहे विरोध

राजस्थान में कांग्रेस के सामने बहुत बड़ा सत्ता संकट खड़ा हो गया है. सचिन पायलट ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बागी रुख अपना लिया है. कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व और सचिन पायलट ने संग्राम तेज हो गया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 13, 2020, 11:27 AM IST
राजस्थान: कांग्रेस ने जारी की व्हिप, पायलट समर्थक विधायक कर रहे विरोध

जयपुर: कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर राहुल गांधी को पूरी कांग्रेस पर थोपने का आरोप लगता है. राहुल गांधी को युवा बताकर कांग्रेस अन्य युवा नेताओं की उपेक्षा करती है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद सचिन पायलट भी इसी भेदभाव के शिकार हुए है. उन्होंने राजस्थान सरकार से बागी रुख अपना लिया है. सचिन पायलट ने कहा था कि अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में है और उसके पास सरकार चलाने लायक बहुमत नहीं है.

कांग्रेस ने बैठक में विधायकों के लिए जारी की व्हिप

सियासी हलचल के बीच अब से कुछ देर में जयपुर में विधायक दल की बैठक होनी है. कांग्रेस की ओर से इस बैठक को लेकर व्हिप जारी किया गया है जिसमें हर विधायक को उपस्थित होने को कहा गया है, वरना एक्शन की बात कही है. राजस्थान में कांग्रेस पर महासंकट आ गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तानाशाही क्रियाकलापों से राज्य की कांग्रेस नाराज है और कई विधायक बागी हो गए हैं.

पढ़ें- राजस्थान में सियासी संकट के बीच CM गहलोत के करीबी पर आयकर विभाग का छापा

सचिन पायलट के समर्थक विधायक कर रहे विरोध

गौरतलब है कि सचिन पायलट गुट का दावा है कि इस व्हिप के कोई मायने नहीं हैं, क्योंकि अभी विधानसभा का कोई सत्र नहीं चल रहा है. ऐसे में व्हिप का पालन ना करने पर कोई कानूनी अड़चन नहीं आएगी. कांग्रेस पार्टी ने आज सुबह साढ़े दस बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. सचिन पायलट के समर्थक विधायक इसका विरोध कर रहे हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़