चंडीगढ़: बड़े गुमान के साथ BJP का साथ छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) कांग्रेस में गए थे लेकिन वहां भी उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है. पहले पंजाब की कांग्रेस सरकार (Congress)  के कैबिनेट से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया फिर उन्हें पार्टी की हर बड़ी बैठक में दरकिनार किया जाने लगा. अब नवजोत सिंह सिद्धू की हालत ये हो गयी है कि वे न तो घर के रहे न घाट के. पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर सिद्धू का मन और दिल दोनों टूट सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धू के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं- हरीश रावत


कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के लिए अभी पार्टी और राज्‍य सरकार में कोई जगह नहीं है. रावत के इस बयान से सिद्धू के कांग्रेस में फिर से स्‍थापित होने की उम्‍मीदों को झटका लगा है. नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा से राज्यसभा सांसद थे लेकिन उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थामा था.


CM अमरिंदर सिंह ने किया दरकिनार


उल्लेखनीय है कि जब से कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हुए थे तब से वो मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की आंखों में खटक रहे थे. पंजाब विधानसभा चुनाव के समय नवजोत सिंह सिद्धू को उम्मीद थी कि उन्हें कम से कम उपमुख्यमंत्री का पद तो मिल ही जायेगा लेकिन अमरिंदर सिंह की जिद के आगे उन्हें सिर्फ कैबिनेट मंत्री पद से संतोष करना पड़ा था. इसके बाद से सरकार में सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच लगातार तनाव और गतिरोध बढ़ता चला गया. फिर गुस्से में आकर नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.


क्लिक करें-  Airforce Day: राफेल और तेजस ने दिखाया दम, वायुसेना प्रमुख ने दुश्मनों को चेताया


कांग्रेस में जाकर बढ़ गया था पाकिस्तान प्रेम


आपको बता दें कि जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बने थे तब नवजोत सिंह सिद्धू अमरिंदर सिंह के मना करने के बावजूद पाकिस्तान गए थे. तब उन्होंने भारतीय सैनिकों की जान लेने वाले बेशर्म पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था. इसके बाद सिद्धू की असलियत सबके सामने आ गयी थी.


अपने पैरों पर खुद मारी कुल्हाड़ी


गौरतलब है कि हरीश रावत के कहने पर सिद्धू मोगा में हुई रैली में शामिल तो हुए परंतु अपनी आदत के मुताबिक उन्होंने प्रोटोकाल की परवाह नहीं की और मंच पर खूब मनमानी की. उन्हें दो मिनट के लिए बोलने का समय दिया गया था परंतु वह 13 मिनट बोले और इस भाषण दौरान मोदी सरकार के साथ-साथ पंजाब की कैप्टन सरकार को भी लपेटे में लिया था. 


क्लिक करें- चीन-पाक को भारी पड़ेगी भारत के खिलाफ साज़िश


उल्लेखनीय है कि हरीश रावत ने कहा कि पंजाब कांग्रेस की कमान सुनील जाखड़ के हाथ में है और पंजाब सरकार में उन्हें लेने या न लेने का फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को करना है.  ऐसे में आज की तारीख में नवजोत सिंह सिद्धू के लिए पार्टी या सरकार में कोई वेकेंसी नहीं है. अब नवजोत सिंह सिद्धू को नया ठिकाना तलाशना होगा.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234