नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना और पेट्रोल-डीजल के दाम को अनलॉक कर दिया है. पेट्रोल डीजल की कोरोना वायरस से तुलना करके राहुल गांधी वही गलती कर रहे हैं जो चीन से तनाव पर कर रहे थे. कोरोना चीन की पापों और कुकर्मों की देन है जबकि पेट्रोल डीजल के के दामों में बढ़ोत्तरी के लिये अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल जिम्मेदार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल से अधिक महंगा हुआ डीजल



 


आपको बता दें कि पहली बार ऐसा सुनने में आया है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से भी अधिक हो गयी है. ये कीमत 80 रुपये के करीब पहुंच गई है. बड़ी बात ये है कि डीजल के दाम में बुधवार को लगातार 18वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. हालांकि, 17 दिन की लगातार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं. बताया जा रहा है कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पेट्रोल की कीमत से अधिक कीमत डीजल की हो गयी है.


ये भी पढ़ें- दिल्ली पर कोरोना संकट, लेकिन फिर भी जारी है केजरीवाल सरकार की सियासत


राहुल गांधी कई बार मोदी सरकार पर कोरोना और लॉक डाउन के मुद्दे पर आलोचना कर चुके हैं और खुद भी लोगों की आलोचना के शिकार होते रहे हैं. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कई बार इसका जिक्र किया है कि भारत इकलौता देश है, जो कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर लॉकडाउन को हटा रहा है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं और पेट्रोल डीजल के दाम भी उसी गति से बढ़ रहे हैं.