नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी को देश के किसानों की चिंता ऐसे सता रही है कि वो मजबूरी में नए साल का जश्न मनाने इटली के मिलान शहर पहुंच गए. मिलान पहुंचने के बाद भी वो नए साल का जश्न कायदे से कहां मना पाए. राहुल गांधी कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर रहे किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए मिलान से ही ट्वीट पर ट्वीट करते रहे. अब जब नए साल की छुट्टी मनाकर इटली से वापस लौटे हैं तो बजाए किसानों के बीच सिंघु बॉर्डर जाने के सीधे मदुरई पहुंच गए. जल्लीकट्टू का लुत्फ उठाने के लिए, लेकिन जल्लीकट्टू के मजमे के बीच भी आंदोलनकारी किसानों को राहुल नहीं भूले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदुरै से ही दिल्ली की सीमाओं (Delhi Borders) पर बैठे किसानों का हौसला बढ़ाया. केंद्र सरकार को खरी खोटी सुनाई. लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इस किसानगीरी के बीच विरोधी सवाल पूछ रहे हैं कि दिल्ली के आपके सरकारी आवास से सिंघु बॉर्डर लगभग 30-40 किमी की दूरी पर है, लेकिन आप विदेश से लौटने के बाद उनके पास नहीं गए और दिल्ली से 2500 किलोमीटर दूर तमिलनाडु के मदुरै पहुंच गए.. ऐसा क्यों?


जल्लीकट्टू पर राहुल का शार्प यू-टर्न


बहरहाल मदुरै (Maduai) पहुंचकर राहुल ने एक शानदार यू-टर्न मारा. साल 2016 में कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में जल्लीकट्टू (Jallikattu) को पशु हिंसा बताते हुए इसे बैन करने का वादा किया था, लेकिन साल 2021 आते-आते कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आत्मज्ञान हो चुका है कि जल्लीकट्टू सांडों या बैलों के लिए बिल्कुल खतरनाक नहीं है और राहुल को ये आत्मज्ञान हुआ मदुरै पहुंचकर साक्षात जल्लीकट्टू का लुत्फ उठाने के बाद..


जल्लीकट्टू का मौके पर लुत्फ उठाने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- "ऐसी मान्यता थी और बहुत से लोगों ने मुझे बताया भी कि जल्लीकट्टू सांडों के लिए खतरनाक है. आज मैंने खुद इसे देखा और देखने के बाद मैं जरूर कहूंगा कि जल्लीकट्टू में सांडों के जख्मी होने का कोई खतरा है ही नहीं"


इसे भी पढ़ें- तमिलनाडु में राहुल गांधी की किसान पॉलिटिक्स: क्यों जरूरी है 'जल्लीकट्टू'?


इसे कहते हैं शानदार वाला यू टर्न लेकिन बीजेपी महासचिव सी टी रवि (TC Ravi) ने ट्वीट कर उससे भी ज्यादा शानदार तरीके से राहुल के यू टर्न को उजागर भी कर दिया. सी टी रवि ने ट्वीट कर लिखा- "प्रिय राहुल गांधी, आपकी सरकार ने साल 2011 में जल्लीकट्टू को क्रूर और बर्बर बताया था. आपकी पार्टी के मेनिफेस्टो में जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी. आज आप उसी जल्लीकट्टू का लाइव लुत्फ उठाने के लिए तमिलनाडु में हैं. क्या आप अपने पाखंड के जरिए अतुल्य तमिल सभ्यता-संस्कृति का अपमान नहीं कर रहे हैं?"


जल्लीकट्टू के बाद आई किसानों की याद


जल्लीकट्टू पर राहुल गांधी ने बेशक यू टर्न मार दिया लेकिन किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी के विचार चट्टान की तरह अडिग हैं. मिलान जाने से पहले उनके जो विचार थे वो मिलान पहुंचकर नहीं बदले और मिलान से नए साल का जश्न मनाकर लौटने के बाद भी किसानों को लेकर राहुल गांधी के इरादे वैसे ही चट्टानी हैं.


इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का 'पप्पू कांड'! मजाक का पर्याय बने युवराज के 5 अनोखे किस्से


जल्लीकट्टू के साक्षात दर्शन के बाद मिले आत्मज्ञान के आवेश से जब राहुल बाहर निकले तो उन्हें किसानों की चिंता हो आई. मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा- "किसान जो कर रहे हैं उसे लेकर मुझे बहुत ज्यादा गर्व है और मैं किसानों के समर्थन में पूरी तरीके से खड़ा हूं. मैं आगे भी उनके साथ खड़ा रहूंगा. मैंने अपनी पंजाब यात्रा के दौरान इस मुद्दे को उठाया था और मैं इसे आगे भी छोड़ने वाला नहीं हूं. मेरे शब्दों को नोट कर लीजिए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर होना पड़ेगा. याद रखना जो मैंने कहा है."


राहुल गांधी की महानता देखिए. पंजाब दौरे के दौरान किसानों के मुद्दे को उठाना तो उन्हें याद रहा लेकिन इटली पहुंचकर किसानों का हौसला बढ़ाने वाले ट्वीट्स का क्रेडिट उन्होंने बिल्कुल भी नहीं लिया. राहुल ने मदुरै में उन ट्वीट्स का जिक्र तक नहीं किया जो उन्होंने किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए इटली से दागे थे. बहरहाल राहुल गांधी ने मिलान के बाद मदुरै में एंट्री मारी तो सियासी गरियारे में नई हलचल शुरू हो गई.


किसान से लेकर जल्लीकट्टू तक हर मुद्दे को उनकी वजह से हवा मिल गई. ये अलग बात है कि दिल्ली की सीमा पर बैठे किसान राहुल के लिए पलक पावड़े बिछाकर बैठे हुए हैं, ये सोचते हुए कि 50 से ज्यादा दिन हो चुके हैं बंदा एक ना एक दिन हमारे बीच आएगा जरूर.


इसे भी पढ़ें- दो हिस्से में बंटने वाली है Congress पार्टी! पढ़ें 3 ठोस सबूत


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234