कोरोना को लेकर उद्धव सरकार पर बरसे संजय निरुपम, बढ़ रही है महाविकास अघाड़ी में दरार
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर कोरोना वायरस संकट से निपटने में नाकामी का आरोप लगाया है. निरुपम ने ट्वीट करके महाराष्ट्र सरकार की तैयारियों को नाकाफी बताया. उन्होंने कहा कि अभी तो कोरोना का पीक समय आना बाकी है.
मुंबईः कोरोना संकेट के बीच महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी का भी 'इम्यून सिस्टम' दरक रहा है. राज्य में तिपाई वाली सरकार बनने के बाद से स्थिति तनातनी की रही है और अक्सर तीनों ही दल कभी इशारे में तो कभी खुलकर निशाना साधते आए हैं. कुल मिलाकर सीएम उद्धव का आसन डोलता रहता है. एक बार फिर सीएम उद्धव ठाकरे सवालों में घिर रहे हैं और सवाल उठाए हैं उनके ही सहयोगी दलों में से एक कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने.
निरुपम बोले- कोरोना का पीक आना बाकी, इंतजाम जीरो
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर कोरोना वायरस संकट से निपटने में नाकामी का आरोप लगाया है. निरुपम ने ट्वीट करके महाराष्ट्र सरकार की तैयारियों को नाकाफी बताया. उन्होंने कहा कि अभी तो कोरोना का पीक समय आना बाकी है.
संजय निरुपम ने ट्वीट किया, 'मुंबई में 1181 ICU बेड उपलब्ध हैं. 1167 बेडों पर कोरोना के मरीजों का इलाज जारी है. सिर्फ 1% बेड ही बचे हैं. मुंबई के 530 वेंटिलेटर्स हैं में से 497 इस्तेमाल में हैं. सिर्फ 6% खाली हैं. यह तैयारी हुई है पिछले 80 दिनों में. जबकि पीक अभी बाकी है. तभी आज मुंबई हाई कोर्ट ने सख्त आदेश दिया.'
BMC पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने इसके पहले एक और ट्वीट किया था. इसमें भी वह सरकार पर हमलावर दिख रहे हैं, लेकिन सीधा निशाना BMC पर साधा है. निरुपम ने लिखा कि भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात BMC ने कफन में भी दलाली खाई. शव लपेटने के लिए बैग खरीदने में भारी घोटाला किया है. 300 के बैग 6000 रुपये में खरीदे. यहां 30 साल से शिवसेना का राज है और ये कोरोना से जंग लड़ने का दावा कर रहे हैं.
पूर्व पीएम देवगौड़ा और खड़गे पहुंचे राज्यसभा, अन्य राज्यों में कांग्रेस पर महासंकट
टेस्टिंग लैब कम, रिपोर्ट आने में देरी
संजय निरुपम ने ट्वीट में लिखा, 'मुंबई में टेस्टिंग लैब्स कम हैं. इसीलिए टेस्टिंग कम हो रही है. टेस्टिंग लैब्स पर काम का बोझ ज्यादा है. रोज मुश्किल से 4000 रिपोर्ट्स आ रही हैं. रिपोर्ट आने में 4-5 दिन लग रहे हैं. तब तक मरीज की हालत और बिगड़ जा रही है. इसलिए कोरोना से लड़ने में हम कमजोर साबित हो रहे हैं.'
महाविकास अघाड़ी में सब ठीक नहीं
महाराष्ट्र में सरकार बनने के साथ ही महाविकास अघाड़ी में मतभेद नजर आने लगे थे. बल्कि इसकी शुरुआत तभी हो गई थी जब कांग्रेस ने शिवसेना को सॉफ्ट हिंदुत्व का रुख अपनाने को कहा था. पिछले दिनों राहुल गांधी ने भी कहा था कि वह सिर्फ महाराष्ट्र में सरकार का समर्थन कर रहे हैं. इसके बाद बालासाहेब थोराट ने भी इस तरह की अटकलों पर मुहर लगाई थी. राज्य के कैबिनेट मंत्री और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने भी माना है कि गठबंधन सरकार में अनबन है. इन सबके बीच सोमवार को उद्धव ठाकरे से कांग्रेस नेताओं की मुलाकात होने वाली है.
अमित शाह की केजरीवाल और LG संग बैठक खत्म, लिए गए कई अहम फैसले