मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार में BJP के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के कोरोना संक्रमित होने पर शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने तंज कसा है. उन्होंने राजनीतिक विद्वेष और बेतुकी बयानबाजी करते हुए कहा है कि फडणवीस, उद्धव ठाकरे को ध्यान रखने को कह रहे थे और अब उन्हें अहसास होगा कि बाहर स्थिति कितनी गंभीर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लिक करें- विजयादशमी पर रक्षामंत्री ने की शस्त्र पूजा, दुश्मनों को दिया कड़ा संदेश


गौरतलब है कि संजय राउत का यह बयान विपक्ष के उन हमलों का जवाब माना जा रहा है जिनमें कहा जा रहा ता कि उद्धव महामारी के दौरान घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.


बिहार में कई नेताओं के संपर्क में रहे देवेंद्र फडणवीस


उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम को मुंबई लौटने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कोविड-19  की जांच कराई, क्योंकि बिहार चुनाव में उन्होंने जिन नेताओं के साथ यात्रा की थी, उनमें से कुछ कोरोना संक्रमित पाए गए थे.  फडणवीस ने 19 से 21 अक्टूब के बीच पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया था. फडणवीस बिहार में भाजपा के प्रभारी हैं और कई जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.


क्लिक करें- Madhya Pradesh: कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक राहुल इस्तीफा देकर BJP में शामिल


सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए फडणवीस


आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकारी अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं. इस बात की सराहना संजय राउत ने भी की. उन्होंने कहा कि फडणवीस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती होकर अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है और मुख्यमंत्री ठाकरे ने उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234