रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सम्भव है कि उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी उनके संपर्क में आये होंगे. अतः मुख्यमंत्री हेमन्त को भी अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लिक करें- मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नाम पर फर्जीवाड़ा, 13 लोगों पर मुकदमा


शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना कोरोना संक्रमित


गौरतलब है कि जेएमएम अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों को आइसोलेट किया गया है. इसके साथ ही शिबू सोरेने के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोमवार यानी 24 अगस्त को एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया जाएगा. माना जा रहा है कि शिबू सोरेन के परिवार तक कोरोना वायरस उनके सुरक्षाकर्मियों से पहुंचा है.


क्लिक करें- दिल्ली को दहलाने की ISIS की साजिश नाकाम, पुलिस ने धर दबोचा आतंकी


सुरक्षाकर्मियों में हुई थी संक्रमण की पुष्टि


आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के घर पर तैनात 17 स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसके बाद उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया. शिबू सोरेन की उम्र 76 साल से अधिक है अतः उन्हें विशेष देखभाल और सावधानी बरतने की जरूरत है.