तेजस्वी यादव पर कोरोना का खतरा, खुद को किया आइसोलेट
राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीब कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. उनके पीए संजय यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
पटना: देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और इस भीषण महामारी का असर सभी पर पड़ रहा है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बाल बाल बचे. उनके साथ हर समय रहने वाले व्यक्तिगत सहयोगी संजय यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तेजस्वी यादव ने इसके बाद खुद को आइसोलेट कर लिया.
तेजस्वी के करीबी संजय यादव कोरोना संक्रमित
आपको बता दें कि हमेशा तेजस्वी के साथ साये की तरह रहने वाले उनके पीए संजय यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संजय के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद तेजस्वी के लिए परेशानी बढ़ गई है. संजय की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तेजस्वी ने खुद को होम आइसोलेशन में कर लिया है और वो किसी से मिल नहीं रहे हैं. ये समय राजद के लिए बहुत मुश्किल है क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी का लोगों से दूर होना राजनीतिक रूप से राजद को नुकसान पहुंचा सकता है.
क्लिक करें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश, बिना परीक्षा उत्तीर्ण नहीं किये जा सकते अंतिम वर्ष के छात्र
बिहार विधानसभा चुनाव के चलते रोज सैकड़ों लोगों से मिलते थे तेजस्वी
लालू यादव के बेटे और राजद के अगुवा तेजस्वी यादव ने खुद को आइसोलेट कर लिया है क्योंकि रोजाना उन्हें सैकड़ों लोगों से मिलना पड़ता है. कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है, ऐसे में तेजस्वी यादव की व्यस्तता इन दिनों बढ़ी हुई है और पटना स्थित लालू-राबड़ी आवास पर भी लोगों की हलचल लगातार होती है. लेकिन, कोरोना संमक्रमण के खतरे को देखते हुए तेजस्वी केकिसी से मुलाकात नहीं करेंगे.
क्लिक करें- JEE-NEET पर सुब्रमण्यम स्वामी की महाभारत, छात्रों को द्रौपदी और खुद को बताया विदुर
गौरतलब है कि तेजस्वी के होम आइसोलेशन में जाने के कारण गुरुवार को ही कांग्रेस के साथ आयोजित होने वाली उनकी बैठक भी खुद तेजस्वी ने रद्द कर दी थी. उनके आवास के बाहर भी सन्नाटा पसरा है, क्योंकि तेजस्वी ने अपने सुरक्षाकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दे दिया है कि फिलहाल वो किसी से मुलाकात नहीं करेंगे.