नई दिल्लीः सियासत में एक बार फिर गिरे हुए भाषाई स्तर के दर्शन हुए जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने एक बड़ी और अमर्यादित टिप्पणी कर दी. यह टिप्पणी करने वाले TMC सांसद कल्याण बनर्जी हैं. इस वक्त जब पूरा विश्व नस्लभेद के खिलाफ लड़ रहा है तो  उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री पर नस्लवादी और महिलाविरोधी टिप्पणी कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला विरोधी टिप्पणी की
जानकारी के मुताबिक, सांसद कल्याण बनर्जी ने विवादित टिप्पणी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तुलना काली नागिन से कर दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग काली नागिन के डसने से मर जाते हैं उसी तरह लोग सीतारमण की वजह से मर रहे हैं. इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह टिप्पणी नस्लवादी और महिला विरोधी है.   



बांकुरा में कर रहे थे रैली
TMC सांसद ईंधन की बढ़ती कीमतों और रेलवे के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ शनिवार को बांकुरा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कल्याण बनर्जी ने सीतारमण के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा, निर्मला सीतारमण ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सीतारमण को सबसे खराब वित्तमंत्री बताया. इस बयान के बाद कल्याण बनर्जी की आलोचना हो रही है. 


लद्दाख की जनता का नाम लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में राहुल गांधी


पीएम मोदी पर कांग्रेस की विवादित टिप्पणी, 'मजबूत देश के कमजोर प्रधानमंत्री'