मुंबई: मंदिरों को खोले जाने को लेकर महाराष्ट्र में राजभवन और सरकार में आमने-सामने हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में मंदिरों को खोले जाने की मांग की. इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को चिट्ठी भी लिखी. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लोगों का जीवन बचाना सरकार का प्रथम कर्तव्य है. राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे के हिंदुत्व पर सवाल उठाया, जिस पर उद्धव ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा कि हिंदुत्व पर हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं. लेकिन अब ये तल्खी बढ़ती जा रही है.


संजय राउत की नई चाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब उद्धव ठाकरे के हिन्दुत्व पर सवाल खड़ा हुआ, तो शिवसेना के संजय राउत ने नई चाल चल दी. महाराष्ट्र में मंदिरों को खोलने को लेकर शिवसेना नेता राउत ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना काल में मंदिरों को लेकर राष्ट्रीय नीति घोषित की जाए.


सामना में राज्यपाल पर 'वार'


शिवसेना के मुखपत्र सामना में राज्यपाल के ऊपर तल्ख टिप्पणी की गई है. सामना में लिखा गया है कि "राज्यपाल के पद पर आसीन व्यक्ति को कैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, यह भगत सिंह कोश्यारी ने दिखा दिया है. श्रीमान कोश्यारी कभी संघ के प्रचारक या भाजपा के नेता रहे भी होंगे, लेकिन आज वे महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य के राज्यपाल हैं, लगता है वे इस बात को अपनी सुविधानुसार भूल गए हैं"


जंग में कूदे शरद पवार


वहीं अब एनसीपी के मुखिया शरद पवार भी मंदिर को लेकर जारी इस जंग में कूद पड़े हैं. पवार ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अपनी चिट्टी में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के हालात और राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा की. पवार ने मंदिर ना खोले जाने के फैसले का भी समर्थन किया और कहा कि प्रदेश में कई धार्मिक स्थल हैं, जहां बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होती है..ऐसी जगहों पर दो गज की दूरी का पालन कराना असंभव होगा.


महाराष्ट्र में मंदिरों को खोले जाने का मुद्दा गरमा गया है. बीजेपी इस मामले को लेकर महाराष्ट्र में जगह जगह प्रदर्शन कर रही है. जाहिर है महाराष्ट्र में मंदिर खोले जाने के मुद्दे पर अभी घमासान और तेज होगा.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234