West Bengal Election: अमित शाह की हुंकार, कहा- ममता दीदी भतीजा कल्याण में व्यस्त
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने दावा किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी की रैली को संबोधित किया और ममता सरकार पर बड़ा हमला बोला. BJP की रैली में स्मृति ईरानी ने कहा कि राम का नाम लेने वालों से टीएमसी को बैर है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में स्मृति ईरानी की रैली हुई. जनसभा में स्मृति ईरानी ने ममता सरकार पर सीधा हमला बोला. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है, भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी पूरी ताकत झोंक रही है, बीजेपी ने आज हावड़ा में रैली की. गृह मंत्री अमित इस रैली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े.
दीदी के खिलाफ शाह की हुंकार
इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि इस बंगाल में बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी. इस बार बंगाल की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाने का मन बनाया. वहीं स्मृति ईरानी ने कहा कि ममता बनर्जी को श्रीराम नाम से बैर है. आपको अमित शाह के दहाड़ की खास बातों से रूबरू करवाते हैं.
'ममता दीदी ने पिछले दिनों एक कागज भेजा है कि हम किसान सम्मान निधि योजना लागू करने के लिए सहमत हैं. दीदी आप किस बेवकूफ बना रही हो, सिर्फ कागज भेजा है, इसके साथ किसानों की सूची चाहिए, बैंक खाते का नंबर चाहिए. आपने ये कुछ नहीं भेजा. ममता दीदी की सरकार ने बंगाल की भूमि को रक्त-रंजित किया है. दीदी ने घुसपैठियों को बंगाल में घुसने की छूट दे रखी है. घुसपैठियों को सिर्फ नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बनने वाली भाजपा सरकार ही रोक सकती है.'
बंगाल में बनेगी भाजपा की ससरकार!
'अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि बंगाल के नेता का मैं मन से धन्यवाद करता हूं. हम सब मिलकर बंगाल मे पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे और टीएमसी को उखाड़ फेंकेंगे. कई पदाधिकारी बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं. ममता ने मा माटी मानुष की सरकार का नारा दिया था, मगर पिछले 10 साल मे टीएमसी ने ऐसा कुछ नहीं किया. ममता ने तानाशाही और तुष्टीकरण की राजनीति की है. बंगाला की जनता माफ नहीं करेगी. केवल 10 वर्षों में क्या बदल गया है कि इतने सारे लोग टीएमसी छोड़ रहे हैं?'
इसे भी पढ़ें- West Bengal: ओवैसी का नया गेम प्लान! अब्बास सिद्दीकी की नई पार्टी का ऐलान
'ममता बंगाल की पीछे ले गई है. बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है. दीदी बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलने दे रही, क्योंकि ये योजना मोदी जी ने शुरू की. बंगाल की जनता को क्यों परेशान किया जा रहा है. 'मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल में आगामी भाजपा सरकार अपनी पहली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव देगी कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के सभी पात्र गरीबों तक पहुंचे. बंगाल में गुंडागर्दी टोलबाजी बढ़ी और उद्योग धंधे बंद हुए हैं. परिवर्तन की लहर चल रही है, टीएमसी के नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. ममता अकेली रह जाएंगी, कोई उनके साथ नहीं रहेगा.'
किसानों को बेवकूफ बना रहीं है दीदी: शाह
'दीदी किसानों को बेवकूफ बना रही हैं. दीदी आपकी जालसाजी बंगाल की जनता समझ रही है, बंगाल की भूमि ने दीदी ने रक्त रंजित किया है. बंगाल मे घुसपैठ नहीं रुक रही है. बीजेपी घुसपैठ को रोक सकती है. देश में एनडीएन ने जनकल्याष का काम किया है. दीदी भतीजे को सीएम बनाने के एजेंडे पर काम कर रही हैं, दीदी भतीजा कल्याण में लगी हैं बंगाल की जनता से उनका कुछ लेना नहीं है. मैं जल्द बंगाल आ रहा हूं.'
'बंगाल में परिवर्तन बीजेपी करने जा रही है, हम बंगाल मे घुसपैठ को पूरी तरह रोकेंगे. टोलबाजी तुष्टीकरण को बीजेपी खत्म करेगी, हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे. मोदी जी के नेतत्व मे बीजेपी की सरकार बनेगी. सभी लोग दोनों हाथ उठाकर बोले भारत माता की जय। वंदे मातरम'
इस बीच ये भी जानकारी सामने आ रही है कि 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्दिया का दौरा कर तेल, प्राकृतिक गैस तथा सड़क से जुड़ी कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
इसे भी पढ़ें- West Bengal: ममता को लगा बड़ा झटका, TMC के 5 बड़े नेता BJP में शामिल
खिसक रही है दीदी की कुर्सी!
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता दीदी की हालत पस्त हो रही है. दीदी कि कुर्सी हिलती दिख रही है. खास बात ये है कि कल ही ममता बनर्जी के 5 बागी कल ही बीजेपी में शामिल हुए.
कल BJP में शामिल हुए TMC नेता
राजीब बनर्जी, नेता, टीएमसी
बैशाली डालमिया, टीएमसी विधायक, बाली
प्रबीर घोषाल, विधायक, उत्तरपाड़ा
रतिन चक्रबर्ती, मेयर, हावड़ा
पार्थ सारथी चटर्जी, पूर्व विधायक, रानाघाट
इसे भी पढ़ें- West Bengal Assembly Election: 2021 में किसका बंगाल? ममता दीदी पर शुवेंदु का पलटवार
बंगाल में भाजपा की रणनीति से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) परेशान हो गई हैं. उनकी बौखलाहट का ही नतीजा है कि वो कुछ भी बोल रही हैं. उनके अपने खास नेता BJP में शामिल हो रहे हैं, जो दीदी के लिए सबसे बड़ी मुश्किल है. इस बार का बंगाल चुनाव TMC के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि भाजपा के पास खोने के लिए कुछ नहीं है और पाने के लिए सबकुछ और दीदी को तो अपनी कुर्सी बचानी है, जो आसान नहीं दिख रहा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.