Ram Mandir Flight: एयर इंडिया (AI) एक्सप्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह 17 जनवरी से अयोध्या को बेंगलुरु और कोलकाता से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें शुरू करेगी. एयरलाइन ने इस महीने की शुरुआत में अयोध्या और दिल्ली के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की भी घोषणा की थी. एआई एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरु-अयोध्या और कोलकाता-अयोध्या मार्ग पर उड़ानें 17 जनवरी को शुरू की जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ ही अयोध्या और दिल्ली के बीच अपनी पहली उड़ानों का संचालन करेगी. एआई एक्सप्रेस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा, 'हमारे नेटवर्क में महत्वपूर्ण केंद्रों के रूप में बेंगलुरु और कोलकाता अयोध्या के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेंगे. इससे दक्षिण भारत और पूर्वी भारत के तीर्थयात्रियों को सीधे यहां आने की सुविधा मिलेगी.


क्या है टाइमिंग
बेंगलुरु-अयोध्या रूट पर पहली उड़ान 17 जनवरी को सुबह 08:05 बजे रवाना होगी और 10:35 बजे अयोध्या में उतरेगी. वापसी उड़ान 15:40 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 18:10 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.


अयोध्या-कोलकाता रूट पर फ्लाइट 11:05 बजे अयोध्या से उड़ान भरेगी और 12:50 बजे कोलकाता में उतरेगी. कोलकाता-अयोध्या उड़ान 13:25 बजे कोलकाता से प्रस्थान करेगी, और 15:10 बजे अयोध्या में उतरेगी.


बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को अयोध्या में हैं और उनके द्वारा महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन किया जा रहा है. इसी हवाईअड्डे से हजारों-लाखों लोग लाभान्वित होंगे.


ये भी पढ़ें- Bank FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, वरिष्ठ नागरिकों को होगा अधिक फायदा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.