Ram Mandir: शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक, इन बॉलीवुड स्टार्स को नहीं मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स को न्योता भेजा गया है वहीं कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिन्हें न्योता नहीं मिला है.
नई दिल्ली: कई सालों से जिस पल का इंतजार हर के हिंदू को था वह समय अब आ चुका है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए दिग्गज नेता बॉलीवुड स्टार्स शामिल होंगे. सरकार की तरफ से बॉलीवुड स्टार्स को न्योता भेजा गया है. लेकिन कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्हें न्योता नहीं मिला है. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में.
शाहरुख खान
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस खाम मौके पर शाहरुख खान को न्योता नहीं मिला है. ऐसा क्यों हुआ इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को नहीं मिला है.
सलमान खान
राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक पल का हिस्सा सलमान खान नहीं होंगे क्योंकि उन्हे भी न्योता नहीं मिला है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
दीपिका और रणवीर सिंह को भी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता सरकार की तरफ से नहीं भेजा गया है.
आमिर खान
आमिर खान को भी अयोध्या आने के लिए बुलावा नहीं भेजा गया है.
करण जौहर
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए करण जौहर को न्योता नहीं भेजा गया है.
सैफ अली खान और करीना कपूर
सैफ अली खान और करीना कपूर भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
संजय दत्त
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता संजय दत्त को भी नहीं मिला है.
शिल्पा शेट्टी
अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर शिल्पा शेट्टी इसका हिस्सा नहीं होंगी. क्योंकि उन्हें भी अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है.
ये स्टार्स भी होंगे शामिल
कंगना रनौत, विवेक, अनुपम खेर, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, संजय लीला भंसाली, हेमा मालिनी, सनी देओल, श्रेया घोषा, कैलाश खेर, शंकर महादेवन, अनूप जलोटा, सोनू निगर, अनुराधा पौडवाल, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने को भी न्योता भेजा गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.