मुंबई: 'बाहुबली' सीरीज में खलनायक की जबरदस्त भूमिका निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने अपने एक्टिंग के दम पर खूब वाह-वाही बटोरी. 'बाहुबली' सीरीज के बाद बॉलीवुड में राणा दग्गुबाती का डिमांड काफी बढ़ गई है. ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जिसके अनुसार पहली बार राणा दग्गुबाती बड़े परदे पर बॉलीवुड के 'बद्रीनाथ' वरुण धवन के साथ दिख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'फिल्मफेयर' के एक खबर के मुताबिक 'बाहुबली' का यह खूंखार खलनायक डायरेक्टर शशांक खेतान की फिल्म 'रणभूमि' में अपने अदाकारी के जलवे दिखा सकते हैं. खबर के मुताबिक इसके लिए अभी राणा दग्गुबाती से चल रही है. अगर राणा इस ऑफर स्वीकार कर लेते हैं तो बाहुबली के बाद एक बार फिर से दर्शकों को उनका शानदार अभिनय देखने को मिल सकता है. फिल्म 'रणभूमि' में मुख्य भूमिका के लिए अभिनेता वरुण धवन को साइन किया गया है. फिल्म में एक योद्धा की कहानी को दिखाया जायेगा, जैसा की फिल्म के नाम से ही जाहिर हो रहा है. 


हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर शशांक खेतान ने कहा, 'अभी हम 'धड़क' की तैयारियों में बिजी है. अभी 'रणभूमि' के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, जैसे ही फिल्म का स्क्रिप्ट और कास्टिंग फाइनल हो जायेगा, हम मीडिया में इसकी जानकारी देंगे.'


उन्होंने 'रणभूमि' पर बात करते हुए आगे यह भी कहा, 'मेरा यह बचपन से सपना था की मैं 'रणभूमि' जैसी वॉरियर फिल्म बनाऊंगा. फिल्म को लेकर मैं अभी भी रिसर्च कर रहा हूं. मैं वरुण को इसके लिए थैंक्स बोलना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया.'