मुंबई: बॉलीवुड में आजकल अभिनेत्री करिश्मा कपूर और संदीप तोषनीवाल के कथित अफेयर चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि करिश्मा अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड से जल्द ही शादी रचा सकती हैं. लेकिन जब उनके पिता रणधीर कपूर से करिश्मा के दूसरी शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DNA को दिए इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने कहा कि करिश्मा के शादी को लेकर जो अफवाह चल रही है, वह एकदम झूठ है. इन बातों में कोई सच्चाई नहीं हैं. मैं भी चाहता हूं कि करिश्मा फिर से अपना घर बसा लें लेकिन अभी उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. वह अभी सिर्फ अपने बच्चों पर फोकस्ड हैं और उन्हें अच्छी परवरिश देना चाहती हैं. 


जब रणधीर कपूर से उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं उन्हें नहीं जनता हूं. करिश्मा अभी सिंगल है और वह किसी के साथ कहीं भी बाहर घूमने जाती हैं तो इसमें क्या बुराई है. लेकिन जब भी वह शादी करना चाहेंगी तो उनका आशीर्वाद हमेशा करिश्मा के साथ रहेगा. 


आपको बता दें कि करिश्मा कपूर की शादी 29 सितंबर 2003 को बिजनेसमैन संजय कपूर का साथ हुई थी लेकिन 2016 में इन दोनों का तलाक़ हो गया था.