नई दिल्ली: आमिर खान स्टारर फिल्म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' का  27 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. इस बात का खुलासा खुद इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया अकाउंट से किया है. बीते दिनों में इस फिल्म से जुड़े लगभग सभी मुख्य कलाकारों का लुक सामने आ गया था. सिर्फ आमिर का ही फर्स्ट लुक अब तक सामने नहीं आया था, जो कि खुद आमिर खान ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में कटरीना कैफ इंस्‍टाग्राम स्टोरी के 'आस्क मी अ क्वेश्चन' के जरिये अपने फैंस जुड़ी थीं, जहां एक फैन उनसे 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' के ट्रेलर की रिलीज डेट का बारे में पूछा, जिसके जवाब में कटरीना ने कहा कि यह 27 सितंबर को रिलीज हो रही है. 



अब आपको बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर को 27 सितंबर को रिलीज करने के पीछे एक बड़ा कारण है. दरअसल, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स के संस्थापक यश चोपड़ा की 86वीं बर्थ एनीवर्सरी 27 सितंबर को है, जिसके कारण इस फिल्म का ट्रेलर इसी दिन रिलीज करने का फैसला लिया गया है. 


 



 


'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की ड्रीम प्रोजेक्ट है. ऐसा माना जा रहा है कि यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म है. यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है. यह फिल्‍म 8 नवंबर को इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है. यह इस फॉर्मेट में पांचवीं भारतीय फिल्म है. इससे पहले 'धूम 3', 'बैंग बैंग', 'बाहुबली 2' व 'पद्मावत' को आईमैक्स फॉर्मेट का रूप दिया गया.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें